.

CG News: शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुरूद में आनंद बाल मेला का भव्य आयोजन किया गया….

CG News: aanand baal mela:

 

CG News: aanand baal mela: दुर्ग / भिलाई | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय, कुरूद, भिलाई, जिला-दुर्ग के संयुक्त तत्वावधान में 17 फरवरी 2024 को विद्यालय परिसर में ‘आनंद बाल मेला’ का आयोजन किया गया। मेले का आयोजन सुबह 8 बजे से 11 बजे तक किया गया. मेले में बच्चे काफी उत्साहित दिखे. बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था। (aanand baal mela)

aanand baal mela

बच्चे अपना समूह बनाकर स्टॉल लगाकर व्यंजन बेच रहे थे। जिसमें छत्तीसगढ़ के पारंपरिक व्यंजन फरा, चीला, मुठिया, इसके साथ ही गुपचुप, बड़ा, भजिया, अंकुरित चना भेल, चना मुर्रा भेल, आलू भजिया, मिर्च भजिया, ब्रेड पकौड़ा, छोले पूरी, एडसा रोटी, पेउस, जैम फ्रूट, चना की दुकानें लगाकर मेले का खूब लुत्फ उठाया। गाड़ी की डिक्की।(aanand baal mela)

 

बच्चे अपने व्यंजन बेचने के साथ-साथ अन्य दोस्तों के स्टालों पर भी गए और विभिन्न व्यंजनों और व्यंजनों का आनंद लिया। कुछ बच्चे स्टॉल लगाकर खेलों का भी आयोजन कर रहे थे, जिसमें गेंद से गिलास गिराने और एक माचिस की तीली से 12 मोमबत्तियाँ जलाने का खेल लोगों को खूब आकर्षित कर रहा था।(aanand baal mela)

aanand baal mela

इस कार्यक्रम में शासकीय प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला के सभी शिक्षक विरेंद कुमार पारकर, अन्नपूर्णा शुक्ला, प्रीतम कुमार साहू, रितु वर्मा, तीरनाथ यादव, पीसी चंद्राकर, कंचनलता पाटिल, शशिकला पांडे, राजेंद्र कुमार सिन्हा, शकुंतला भारती, अंजना देवांगन, संगीता राणे, हरीश कुमार वर्मा, संजू बोरकर, संकुल समन्वयक संदीप सर, (aanand baal mela)

 

वार्ड पार्षद अनिता अजय साहू, स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्य, रसोइया झरना देवांगन, रेखा गुप्ता, रश्मी मनहर, मंजू साहू, सफाईकर्मी संतोषी हिरवानी, अभिभावक एवं कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी छात्र-छात्राएं देविका साहू, साक्षी साहू. चंचल विश्वकर्मा, रेशमी, कोनिका, गुंजन, मालती, सोनम, संजना, मोनिका, दीपिका, पायल, पूर्वी, नव्या, साक्षीसोनी, क्षमा, रागिनी, रेशमी, ख्वेश, मालती, श्री, श्रेया, कनिया, तोशिका और सभी विद्यार्थियों ने विभिन्न व्यंजनों का स्वाद चखकर और सेल्फी लेकर आनंद बाल मेले का आनंद लिया।(aanand baal mela)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://www.facebook.com/oninebu।।etindotin

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSd

 

ONINE bu।।etin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, समसामयिक विषयों और कई अन्य के लिए oninebu।।etin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक oninebu।।etin.in को जरूर पहुंचाएं।


Back to top button