.

Mungeli News: सतनामी समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन 25 फरवरी को सतनाम भवन मुंगेली में, यहां से डाउनलोड करें पंजीयन फार्म….

CG News : Mungeli News:

 

 

CG News: Mungeli News: मुंगेली | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : विवाह योग्य सतनामी समाज के युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन का भव्य आयोजन मुंगेली में 25 फरवरी दिन रविवार को गुरु घासीदास चौक के आगे सतनाम भवन मुंगेली में किया जा रहा है। जिसका पंजीयन 1 फरवरी से शुरू हो गया है। आयोजन समिति ने निर्धारित प्रोफार्मा में एक फोटो के साथ अग्रिम पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन फार्म नीचे दिया गया है। जहां से आप डाऊनलोड कर सकते हैं। (CG News : Mungeli News)

 

गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के प्रदेशाध्यक्ष कृष्णकुमार नवरंग ने ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन को बताया कि सतनामी समाज के विवाह योग्य युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन 25 फरवरी दिन रविवार को गुरु घासीदास चौक के आगे सतनाम भवन मुंगेली में आयोजित है। (CG News : Mungeli News)

 

संगठन के सनत बंजारे, रोहित डिंडोरे, सिद्ध राम भास्कर, अमृत बंजारा, महेंद्र खरे, मोहर बघेल, भुवन बघेल तथा समाज के चिंतक अनिल प्रबल ने सतनामी समाज के पालकों, चिंतक, छड़ीदार, भंडारी अधिकारी व कर्मचारी, शिक्षक सहित आम सामाजिक लोगों से अपील की है कि 1 फरवरी 2024 से पंजीकरण शुरू हो गया है। (CG News : Mungeli News)

 

समाज के विजय मारखंडे, बसंत बंजारे, गनपत घृतलहरे, दिनेश घोसले ने विवाह योग्य युवक-युवतियों से निर्धारित प्रोफार्मा में एक फोटो के साथ पिता-माता व विवाह योग्य युवक-युवती का हस्ताक्षर सहित न्यूनतम सेवा राशि के साथ अपने नजदीकी लोगों के पास जमा कर अग्रिम पंजीयन करा सकते हैं। अग्रिम पंजीकरण की जानकारी हेतु मो न 7898154376 से जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं।(CG News : Mungeli News)

 

पंजीयन फार्म डॉऊनलोड करने क्लिक करें

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://www.facebook.com/on।inebu।।etindotin

Mungeli News

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTS।d

 

ON।INE bu।।etin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए on।inebu।।etin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक on।inebu।।etin.in को जरूर पहुंचाएं।


Back to top button