.

CG News: शासकीय प्राथमिक शाला, कुरूद, भिलाई में ‘कबाड़ से जुगाड़’ कार्यशाला का किया गया आयोजन…

CG News:

 

CG News: भिलाई / दुर्ग | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : शासकीय प्राथमिक शाला कुरूद, भिलाई जिला-दुर्ग में ‘कबाड़ से जुगाड़’ कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में बच्चों ने आकर्षक एवं रोचक शिक्षण सामग्री बनाना सीखा। बच्चों में स्कूल बैग का बोझ कम करने और पढ़ाई को रोचक बनाने के लिए सरकार की हर शनिवार को बिना स्कूल बैग के स्कूल उपलब्ध कराने की महत्वपूर्ण योजना है।

 

इस शनिवार को खास बनाने के लिए शासकीय प्राथमिक शाला कुरूद के संस्था प्रधान वीरेंद्र कुमार पारकर के मार्गदर्शन में सहायक शिक्षक प्रीतम कुमार साहू ने बच्चों में रचनात्मक कौशल विकसित करने के लिए शनिवार 2 मार्च 2024 को ‘कबाड़ से जुगाड़’ कार्यशाला का आयोजन किया। . जिसमें सभी बच्चे उत्साहपूर्वक कार्यशाला की कार्यप्रणाली से अवगत हुए। तथा बड़े ही रोचक तरीके से उन्हें जुगाड़ पद्धति से आकर्षक शिक्षण सामग्री बनाना सिखाया गया।

 

कक्षा पांच की छात्रा साक्षी साहू, चंचल विश्वकर्मा, साक्षी सोनी, देविका साहू, संजना देशलहरे, रेशमी कोशले और अन्य सभी बच्चों ने एबीसीडी और 1234 जीभ, बैलून कार, बिफोर आफ्टर साहू, संख्यात्मक ज्ञान, विलोम शब्द, शिल्प कार्य और बहुत कुछ सीखा। आकर्षक शिक्षण सामग्री तैयार की।

 

कक्षा पांच की क्लास लीडर साक्षी साहू ने बताया कि साहू सर हमें बहुत ही सरल और आसान तरीके से कबाड़ी सामग्री से जुगाड़ सहायक सामग्री बनाना सिखाते हैं। वह बहुत अच्छे चित्र भी बनाता है और हमें चित्र बनाना भी सिखाता है, जिससे हम बहुत कुछ सीखते हैं। मजे से सीखें. हम तैयार शिक्षण सामग्री एवं चित्रों का उपयोग पढ़ाई में करते हैं। जिससे हमें किसी भी विषय को समझने में आसानी होती है।

 

संस्था प्रधान वीरेंद्र कुमार पारकर ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और 7 बच्चों को कलर बॉक्स, कंपास बॉक्स और स्टेशनरी का सामान वितरित किया और उन्हें स्टार ऑफ द वीक के खिताब से सम्मानित किया। सहायक शिक्षक प्रीतम कुमार साहू ने भी बच्चों की लगन और उनके द्वारा किए गए जुगाड़ कार्यशाला की सराहना की और निरंतरता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

CG News

कार्यशाला में विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमती झरना देवांगन, विद्यालय के सभी साथी शिक्षक तीरनाथ यादव, कमलेश कुमार ठाकुर, अन्नपूर्णा शुक्ला, निर्मला वर्मा, ऋतु वर्मा एवं कक्षा 1 से 5वीं तक के बच्चे देविका साहू, साक्षी साहू, चंचल उपस्थित थे। विश्वकर्मा, रेशमी, ,कोनिका, गुंजन, डाली, मान्या, नव्या, पूर्वी, मालती, हेमप्रभा, भावना, श्रेया, ख्वाहिश, सोनम, संजना, मोनिका, दीपिका, पायल, पूर्वी, नव्या, साक्षी सोनी, क्षमा, रागिनी, रेशमी, ख्वाहिश, मालती, श्री, श्रेया, तानिया, तोशिका एवं अन्य सभी बच्चे उपस्थित थे।

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://www.facebook.com/oninebu।।etindotin

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSd

 

ONINE bu।।etin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, समसामयिक विषयों और कई अन्य के लिए oninebu।।etin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक oninebu।।etin.in को जरूर पहुंचाएं।

 


Back to top button