.

CG News: राज्यस्तरीय बाल साहित्य लेखन कार्यशाला में दुर्ग से शिक्षक प्रीतम कुमार साहू व शिक्षिका मंजू पाठक हुए सम्मिलित….

CG News:

 

CG News: दुर्ग | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन: राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा यूएसएआईडी (USAID) एवं रूम टू रीड छत्तीसगढ़ के सहयोग से बाल साहित्य सृजन हेतु 3 दिवसीय राज्य स्तरीय बाल साहित्य लेखन कार्यशाला का आयोजन 16 से 18 जनवरी तक रायपुर में किया गया। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से 30 शिक्षकों का चयन किया गया जिन्होंने बाल साहित्य एवं कहानी कविता पर उत्कृष्ट कार्य किया है। (CG News)

 

दुर्ग से मंजू पाठक शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय खेदामारा एवं प्रीतम साहू शासकीय प्राथमिक शाला कुरुद को चयनित किया गया। कार्यशाला में दिल्ली से आए मास्टर ट्रेनर दीपाली एवं वंशिका गोयल तथा रायपुर से मास्टर ट्रेनर प्रदीप मुकेश चौधरी, रणधीर एवं सीमा सिंह रूम टू रीड उपस्थित रहे। मास्टर ट्रेनरो द्वारा बताया गया कि बाल साहित्य सृजन हेतु बच्चों की भाषा, संस्कृति, परिवेश एवं बाल मनोविज्ञान का ध्यान रखना अति आवश्यक है। (CG News)

 

कहानी लेखन हेतु प्रमुख पात्र, विषय- चयन, चित्रकारी मजेदार एवं रोचक होनी चाहिए। यह भी बताया गया कि चित्रों को देखकर बच्चे स्वतः पढ़ने के लिए प्रेरित होते हैं, कहानी निर्माण में महत्वपूर्ण बिंदु पर ध्यान केंद्रित कर बाल साहित्य हेतु कविता, कहानी, बिग बुक, वर्ल्डलेस बुक निर्माण के तरीके सिखाए गए।(CG News)

 

मंजू पाठक एवं अन्य शिक्षकों ने अपनी उत्कृष्ट लेखन का परिचय देते हुए कहानी लेखन का कार्य किया जिसकी समग्र शिक्षा रायपुर एवं धूम टू रीड एवं USAID के अधिकारियों ने सराहना की। डॉ एम सुधीश सहायक संचालक समग्र शिक्षा रायपुर ने साहित्यकारों एवं लेखकों की सराहना करते हुए कहा कि आप लोगों द्वारा लिखित कहानी बच्चो तक पहुंच सके इसके लिए आप सभी अपने लेखन प्रतिभा को निरंतर निखारते रहे।(CG News)

 

कार्यशाला के अंतर्गत सभी लेखक शिक्षकों ने अपनी -अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करते हुए स्वरचित कविता, गीत, कहानी प्रस्तुत किया। मंजू पाठक द्वारा भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा विशेष पर स्वरचित राम भजन प्रस्तुत किया गया। प्रीतम कुमार साहू द्वारा लिखित बाल कहानी ‘मनडेरा का सपना ‘एवं बाल कविता को सभी ने सराहा। साथ हीं तीन दिवसीय राज्यस्तरी बाल साहित्य लेखन कार्यशाला हेतु राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर एवं रूम टू रीड संस्था का आभार व्यक्त किया गया।(CG News)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://www.facebook.com/on।inebu।।etindotin

CG News

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTS।d

 

ON।INE bu।।etin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए on।inebu।।etin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक on।inebu।।etin.in को जरूर पहुंचाएं।


Back to top button