.

CG News: संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर जी की अस्थि का बिलासपुर में जगह जगह हुआ भव्य स्वागत….

CG News : the ashes of Dr. Bhimrao Ambedkar will visited in Bilaspur

CG News : the ashes of Dr. Bhimrao Ambedkar will visited in Bilaspur: CG News: बिलासपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : भारतरत्न बोधिसत्व डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर की अस्थियां 28 फरवरी को बिलासपुर पहुंच गई। अस्थि यात्रा के बिलासपुर पहुंचने के साथ ही स्वागत करने लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। जगह जगह लोगों, विभिन्न धर्मावलंबियों व जागरूक नागरिकों ने यात्रा व यात्रियों का अभिनंदन किया।(CG News)

CG News

बता दें कि इस अभूतपूर्व यात्रा को लेकर पूर्व से ही तैयारियां की जा रही थी। इस ऐतिहासिक क्षण का लाभ उठाने के लिए शहर के अंबेडकर अनुयायी व सर्व समाज के लोग पूरी तरह से समर्पित होकर अस्थि यात्रा में साथ साथ चलते रहे। (CG News)

यात्रा सर्वप्रथम बिलासपुर के देवरीखुर्द चौक पहुंची। यहां यात्रा का स्वागत करे हुए अस्थि कलश पर पुष्प अर्पित करते हुए युआन का रेला यात्रा के साथ हो लिया। यात्रा रैली की शक्ल में पावर हाउस चौक, बंधवा तालाब होते हुए हेमु नगर स्थित बाबा साहब प्रतिमा स्थल पहुंची। यहां डा. अंबेडकर जन सर्वांगीण विकास समिति के अध्यक्ष/सचिव अजिताभ कुमार खुरशैल, विनोद खुरशैल, भारत वेद जी व समाज के लोगों ने अस्थि को नवनिर्मित भवन में स्थापित किया। (CG News)

 

इसके बाद यात्रा रेलवे बुधवारी बाजार, तितली चौक पहुंची। यहां पर रेलवे समिति की ओर से यात्रा का स्वागत किया गया और यात्रा में शामिल लोगों को स्वल्पाहार की व्यवस्था की।(CG News)

 

इसके बाद यात्रा डीआरएम ऑफिस होते हुए हुएbजगमाल चौक, दयालबंद से गांधी चौक, पुराना हाईकोर्ट होते हुए शिव टाकीज चौक स्थित पंचशील बुद्ध विहार पहुंची। यहां पर भी बाबा साहेब को मानने वालों ने यात्रा का जोरदार स्वागत किया। अस्थि दर्शन करने लोगों को भीड़ उमड़ पड़ी। हालत यह रहे कि कुछ समय के लिए यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गया। (CG News)

CG News

यहां लोगों व समाजिकजनों ने अस्थि को ससम्मान पंचशील बुद्ध विहार लेकर गए। यहां कुछ समय कलश को रखा गया। जिसके बाद बुद्ध वंदना कर सभी ने उनका स्मरण किया।(CG News)

 

इसके बाद अस्थि यात्रा शहर के व्यस्तम मार्ग पुराना बस स्टैंड होते हुए, अग्रसेन चौक होते हुए डॉक्टर अंबेडकर नगर पहुंची। यात्रा जिन चौक चौराहों से होकर गुजरी वहां यातायात थम सा गया। यात्रा और यात्री जब तक गुजर नहीं गए तब तक हर एक चौक चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल ग्रीन होने के बाद भी लोगों ने मान, सम्मान और प्यार देते हुए अपने स्थान पर खड़े रहे। ऐसा पहली बार देखने को मिला।(CG News)

यात्रा धीरे धीरे आगे बढ़ते हुए डॉक्टर अंबेडकर नगर स्थित नागार्जुन बुद्ध विहार पहुंची। यहां डॉक्टर अंबेडकर नगर के निवासियों ने हाथों में जलती मोमबत्तियों से यात्रा का स्वागत किया। हाथों में मोमबत्ती लिए महिलाओं व युवतियों ने 3 किलोमीटर से ज्यादा की लंबाई में सड़क के दोनों ओर खड़े हुए थे।

 

इस दौरान पूर्व तैयारी के अनुसार इलाके की बिजली बंद कर दी गई। जिससे मोमबत्ती यात्रा सुस्पस्ट दिखाइ देने लगा। अंधकार को चीरते हुए बाबा साहेब के ज्ञान का प्रकाश लोगों को जागृत कर रहा था।(CG News)

इस दौरान लाखों लोग बाबा साहेब की अस्थि को देखने लालायित होते रहे। लोगों ने बाबा साहेब की अस्थि को सम्मान नागार्जुन बुद्ध विहार लेकर पहुंचे। यहां अस्थि को स्थापित कर दीप प्रज्वलित किया गया। जहां कुछ समय अस्थि कलश को लोगों के दर्शन के लिए रखा गया। (CG News)

 

अस्थि कलश यात्रा डॉक्टर अंबेडकर नगर से होते हुए बाबा साहब प्रतिमा स्थल जीडीसी कॉलेज के सामने बिलासपुर पहुंची। अस्थि कलश यात्रा शहर के विभिन्न चौक चौराहों का भ्रमण करते हुए रैली/यात्रा मंचीय कार्यक्रम में तब्दील हो गई।(CG News)

ज्ञात हो कि भारतरत्न बोधिसत्व डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर की अस्थियाँ मुंबई में चैत्य भूमि, नागपुर में दीक्षा भूमि और पुणे में धम्मचक्र प्रवर्तन महावीर दापोडी में रखी गई हैं। इसके प्रति सभी को जागृत करने के लिए त्रिरत्न बौद्ध महासंघ के प्रयास से अस्थियां छत्तीसगढ़ में भ्रमण कराया जा रहा है।(CG News)

 

CG News

 

🔥 सोशल मीडिया

 

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://www.facebook.com/on।inebu।।etindotin

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

 

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTS।d

 

 

ON।INE bu।।etin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम–सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए on।inebu।।etin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक on।inebu।।etin.in को जरूर पहुंचाएं।

 

 

 


Back to top button