.

CG News: जीवनसाथी की तलाश में लड़कों से दोगुनी पहुंची लड़कियां, सतनामी समाज परिचय सम्मलेन में, 208 युवा में 10 रिश्तों की आगे बढ़ी बात ….

CG Satnami Samaj : CG News:

 

  • दस युवाओं की जोड़ी शादी के बंधन हेतु राजी, सामुहिक विवाह आयोजन शीघ्र

  • गवर्नमेंट एम्पलाइज वेलफेयर एसोसिएशन छत्तीसगढ़ का सफल आयोजन

 

CG News: CG Satnami Samaj : मुंगेली | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : आयोजित संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष कृष्णकुमार नवरंग, समिति के सनत कुमार बंजारे ने बताया कि रविवार 25 तारीख को मुंगेली जिले में शासकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा सतनामी समाज के विवाहित युवक-युवतियों का परिचय एवं पारिवारिक सम्मेलन आयोजित किया गया। फरवरी में सतनाम भवन गुरुघासीदास बाबा चौक मुंगेली। (CG News)

 

CG Satnami Samaj

कार्यक्रम में 100 से अधिक युवक, 125 युवतियां एवं अभिभावकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में सामाजिक नेताओं में जिला पंचायत के कोषाधिकारी राजेश कुमार लहरें, युवा चिकित्सक डॉ. मनीष बंजारे, प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. एसके बघेल, पंचायत निरीक्षक राम कुमार पात्रे, शेर दास भास्कर आरके तोड़े, अनिल प्रबल, विकास खांडेकर, कमल किशोर जांगड़े शामिल थे। मनीष पात्रे, तोरण खाड़े उपस्थित थे।(CG News)

CG Satnami Samaj

कार्यक्रम की शुरुआत गुरु घासीदास बाबा के तैल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर की गई, तत्पश्चात कार्यक्रम स्थल पर ऑनलाइन आवेदन एवं पंजीयन करा चुके युवाओं को एक-एक कर अपना परिचय देने के लिए आमंत्रित किया गया। उपस्थित सभी प्रतिभागियों के परिचय के बाद परिवार के साथ आपस में विचार-विमर्श का भरपूर अवसर मिला। प्रदान किया। (CG News)

CG Satnami Samaj

पारिवारिक चर्चा और सुलह के बाद दस से अधिक जोड़े शादी के लिए राजी हो गए। संगठन के एचडी डहरिया बसंत बंजारे, गणपत घृतलहरे, सिद्ध राम भास्कर, महेंद्र खरे मोहर बघेल, शेरदास बंजारे, भुवन बघेल पारस आंचल ने बताया कि आगामी दिनों में सतनामी समाज के विवाह परिचय सम्मेलन में सामूहिक विवाह की तिथि घोषित की जाएगी। प्रदेश के मुंगेली, बेमेतरा कबीरधाम, बलौदाबाजार, महासमुंद, बिलासपुर, सूरजपुर, कांकेर, जांजगीर और रायपुर जिले से सतनामी समाज के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।(CG News)

CG Satnami Samaj

कार्यक्रम में पंजीयन का कार्य मीन दास पात्रे, दिलीप जाटवर, रूप नारायण बंजारा गीता बर्मन, गजेंद्र सोनवानी, दिनेश पाटले, मंच संचालन रोहित डिंडोर, ज्योति डिंडोर, फुल मनी नवरंग, विजय मारखंडे ने किया! धन्यवाद ज्ञापन सनत कुमार बंजारे ने किया।(CG News)

 

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://www.facebook.com/oninebu।।etindotin

CG Satnami Samaj

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSd

 

ONINE bu।।etin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, समसामयिक विषयों और कई अन्य के लिए oninebu।।etin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक oninebu।।etin.in को जरूर पहुंचाएं।


Back to top button