CG News : शासकीय विद्यालय पड़ियाईन में आज ब्लॉक स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के विजेताओं को किया गया पुरस्कृत…
CG News : ऑनलाइन डेस्क बुलेटिन] | Block level chess competition was organized today at Government Higher Secondary School Padian.
ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन : शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पड़ियाईन में आज ब्लॉक स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में केएन वर्मा, विशिष्ट अतिथि आरके राजपूत, एनआर ध्रुव, पीके मिरे तथा पीटीआई सरगांव महेश्वरी मेम, सिलतरा से पीटीआई अशोक कुमार यादव, कुकुसडा से पीटीआई राठौर तथा आयोजक पड़ियाईन पीटीआई अजय कुमार बघेल उपस्थित रहे।(CG News)
कार्यक्रम में पड़ियाईन, कुकुसदा, पुछेली, सरगांव, अंडा , पथारिया के बालक और बालिका सम्मिलित हुए। अंडर 14, अंडर 17, अंडर 19 उम्र के बच्चे इस खेल में प्रतिभागी बने। निम्न परिणाम प्राप्त हुए जिनका चयन जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए हुए।(CG News)
अंडर 14 बालक विजेता
1 वेदप्रकाश 8वी, 2 रोशन 7वी
अंडर 14 बालिका विजेता
1 कु मंजू 8वी,2 कु नताशा 7वी
अंडर 17 बालक विजेता
1 राहुल निषाद कक्षा 11वी
2 दुर्गेश निषाद 11वी,3 साहिल 4 रितेश,5 प्रशांत
अंडर 17 बालिका विजेता
1 कु श्वाति ध्रुव 10 वी,2 कु कल्याणी 9वी ,3 कु महेश्वरी 11वी,4 कु अमिषा 10 वी ,5 कु काजल 9 वी
अंडर 19 बालक विजेता
1 कोमल 12 वी,2विश्वनाथ11वी
3 देवचंद 12वी,4 विजय 12 वी
5 दीपक 12 वी,6 लोकांश 11वी
अंडर 19 बालिका विजेता
1 कु अंजू पात्रे12वी2 कु तीजन भास्कर 12वी ,3 कु संगीता ध्रुव 12वी,4 कु तारणी डहरिया 12वी
प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को अतिथियों के द्वारा मेडल तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया एवं भाग लिए समस्त प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। मुख्य अतिथि श्री केएन वर्मा जी के द्वारा भाग लेने वाले प्रतिभागियों को खेल और खेल भावना तथा खेल के महत्व को बतलाया गया और मन लगाकर खेलने के लिए प्रेरित किए गए तथा शतरंज खेल के महत्व को समझाया गया। (CG News)
पीके मिरेजी के द्वारा विजेता प्रतिभागियों को बधाई प्रेषित करते हुए जिला स्तरीय खेल में पूरे जोश एवं मन लगाकर खेलने के लिए मोटिवेशनल बधाई प्रेषित किया गया तथा हारे प्रतियोगियों को निराश न होते हुए अगली बार भूल सुधार करते हुए विजयी खेल खेलने के लिए प्रेरित किया गया। अंत में अजय कुमार बघेल पीटीआई पड़ियाईन के द्वारा समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए खेल के समापन की घोषणा किया गया।(CG News)
🔥 सोशल मीडिया
फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://www.facebook.com/onlinebulletindotin
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें
https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld
ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.
🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।(CG News)
ये खबर भी पढ़ें:
हेल्थ रखनी है बरकरार, तो ये 5 Breakfast आपके लिए रहेंगे बेस्ट ऑप्शन, यहां देखें लिस्ट | Health Tips