.

डॉ. आंबेडकर की तस्वीर दीवार से निकालकर फेंकने के मामले में सड़कों पर उतारा जन आक्रोश, लगे जय भीम के नारे, देखें वीडियो….

CG News :

 

CG News : दुर्ग | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | ऑनलाइन बुलेटिन : छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन में डॉ. आंबेडकर की तस्वीर दीवार से निकालकर फेंकने के मामले में लोगों का आक्रोष बढ़ता जा रहा है। घटना के दूसरे दिन दुर्ग में बड़ी संख्या में समाज के लोगों का जमावड़ा हुआ। बड़ी संख्या में महिला और पुरूष सड़कों पर उतर गए और कार्रवाई की मांग को लेकर आवाज बुलंद किए। (CG News)

छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों, कस्बों, तहसील व ब्लॉक मुख्यालय से बड़ी संख्या में लोग दुर्ग पहुंच गए हैं और देर शाम तक और लोगों के दुर्ग पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। कल घटना के दिन मोहन नगर थाना प्रभारी ने लिखित शिकायत लिया था। आज सुबह से बड़ी संख्या में लोग मोहन नगर थाना के सामने इकट्‌ठा हो गए।(CG News)

मोहन नगर थाना में कार्रवाई होता ना देख समाज के लोग कलेक्टोरेट की ओर पैदल ही कूच कर गए। इस दौरान तेज गर्मी के बीच महिलाएं अपने छोटे- छोटे बच्चों को हाथों में थामे कलेक्टोरेट की ओर आगे बढ़तीं गई। महिलाओं के चेहरे पर गुस्सा देखा जा रहा था। वे महिलाओं के मसीहा डॉ आंबेडकर के प्रति ऐसे कृत्य से काफी व्यथित नजर आ रहीं थीं।(CG News)

CG News

बता दें कि दुर्ग के रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं 1 के मुख्य टिकट निरीक्षक ऑफिस में संविधान निर्माता विश्वरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव आम्बेडकर जी का छायाचित्र विगत कई वर्षों से दीवार पर टंगी हुई थी। जिसे मुख्य टिकट निरीक्षक द्वारा दुर्भावना पूर्वक फोटो को दीवार निकालकर फेंक दिया गया, अपमानित किया गया। इसकी जानकारी आंबेडकर अनुयायियों को होने पर वे रेलवे स्टेशन पहुंचे। जिन्हें देखकर मैडम वहां से चलीं गईं। बाबासाहेब का अपमान करने वाले को तत्काल नौकरी से बर्खास्त करने व दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग सर्व समाज के लोगों ने की है। (CG News)

CG News

इस घटना की जानकारी जैसे ही आंबेडकर अनुयायियों व समाज के लोगों को मिली वे रेलवे स्टेशन पर एकत्र होने लगे। कुछ ही समय में पूरा रेलवे स्टेशन आंबेडकर अनुयायियों से खचाखच भर गया। इसकी जानकारी मिलते ही GRP थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। इसके कुछ देर बाद मोहन नगर थाना प्रभारी मैडम भी आईं और आंबेडकर अनुयायियों व समाज से लिखित में शिकायत लेते हुए 2 दिन का समय मांगा गया। इस पर समाज व आंबेडकर अनुयायियों द्वारा मांग किया गया कि विश्वरत्न डॉ. आंबेडकर का अपमान करने वाले वीपी नायडू को तत्काल नौकरी से बर्खास्त किया जाए एवं दंडात्मक कार्यवाही की जाए।(CG News)

बता दें कि संविधान निर्माता डॉ. आंबेडकर का दो दिन पूर्व ही 133 वीं जयंती दुनिया भर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई है। जिसके फोटो, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वहीं मुख्य टिकट निरीक्षक वीपी नायडू के द्वारा किया गया यह कृत्य जातिवादी मानसिकता का खुला परिचायक है। जिसका आंबेडकर अनुयायियों सहित सर्व समाज के लोगों में खासा आक्रोश है। समाज द्वारा पुलिस विभाग को चेतावनी दी गई कि दो दिन के अंदर वीपी नायडू पर कार्यवाही नहीं करते तो समाज रेल रोको आंदोलन करेगा। (CG News)

🔥 सोशल मीडिया

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://www.facebook.com/onlinebulletindotin

 

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTSld

 

ONLINE bulletin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए onlinebulletin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक onlinebulletin.in को जरूर पहुंचाएं।


Back to top button