.

Chaudhary Charan Singh : चौधरी साहब को भारत रत्न, कैसे किसान और जाट राजनीति का नया चरण; समझें PM मोदी का प्लान…

Chaudhary Charan Singh :

 

 

Chaudhary Charan Singh : नई दिल्ली | [नेशनल बुलेटिन] | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन: देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न पुरस्कार मिलेगा. लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बजने से कुछ दिन पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी ने ये बड़ा ऐलान किया है. इसके गहरे राजनीतिक मायने हैं. चौधरी चरण सिंह पश्चिमी यूपी के रहने वाले थे और उनका यूपी की राजनीति पर गहरा प्रभाव था। (Chaudhary Charan Singh) इसके अलावा हरियाणा, राजस्थान, पंजाब समेत कई राज्यों के जाट समुदाय के लोग भी उनसे भावनात्मक जुड़ाव महसूस करते रहे हैं. इसके अलावा देश के किसान समुदाय का भी चौधरी चरण सिंह के प्रति लगाव है.ऐसे में उन्हें भारत रत्न सम्मान मिलना एक साथ जाट और किसान समुदाय को साधने की कोशिश भी है। (Chaudhary Charan Singh)

 

यह फैसला ऐसे वक्त में लिया गया है, जब पंजाब और हरियाणा में जाट समुदाय का भाजपा के खिलाफ ध्रुवीकरण होता दिखा है। वहीं पश्चिम यूपी में भी अखिलेश यादव ने जयंत चौधरी को साथ लेकर ऐसी ही कोशिश की है कि चौधरी चरण सिंह की विरासत का फायदा सपा को मिल सके। अब भाजपा ने यह ऐलान कर दिया है तो रालोद के साथ उसके गठबंधन की राहें और खुल गई हैं, जिसकी कई दिनों से खूब चर्चा हो रही है। जयंत चौधरी ने तो पीएम मोदी की ही पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा है, दिल जीत लिया। साफ है कि रालोद अब सपा से किनारा लेकर राइट टर्न ले रही है।(Chaudhary Charan Singh)

 

किसान आंदोलन की कसक अब भी थी, हरियाणा में भी मिलेगी मदद-: बता दें कि 2020 में किसान आंदोलन ने बड़ा रूप लिया था। पश्चिम यूपी, हरियाणा और पंजाब के हजारों किसानों ने दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाल दिया था। एक साल चले आंदोलन के बाद पीएम मोदी ने ही तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया तो किसानों के जत्थे वापस लौट गए थे। फिर भाजपा ने यूपी का चुनाव भी 2022 में जीत लिया, लेकिन किसानों और जाटों के बीच एक कसक बनी रही। अब माना जा रहा है कि चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देकर उस कसक को दूर करने की कोशिश की गई है। इस फैसले से हरियाणा के विधानसभा चुनाव में भी मदद मिलेगी।(Chaudhary Charan Singh)

 

पश्चिम यूपी और हरियाणा बेल्ट से आने वाले इकलौते PM-: भाजपा ने 2014 के बाद से ही जाटों का बड़ा समर्थन हासिल किया था। लेकिन किसान आंदोलन के बाद उसके छिटकने के कुछ आसार थे। अब यह फैसला उसे काफी हद तक साधने की कवायद है। यूं भी पश्चिम यूपी या फिर हरियाणा क्षेत्र से देश के पीएम बनने वाले चौधरी चरण सिंह इकलौते शख्स थे। ऐसे में इस पूरे इलाके का ही उनके साथ भावनात्मक लगाव रहा है। इस तरह चौधरी साहब को सम्मान देकर पीएम मोदी ने किसान और जाट राजनीति के नए चरण की शुरुआत कर दी है। इसकी काट करना सपा, कांग्रेस समेत किसी भी दल के लिए आसान नहीं रहेगा।(Chaudhary Charan Singh)

 

🔥 सोशल मीडिया

 

फेसबुक पेज में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://www.facebook.com/on।inebu।।etindotin

Chaudhary Charan Singh

व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए क्लिक करें

 

https://chat.whatsapp.com/Cj1zs5ocireHsUffFGTS।d

 

ON।INE bu।।etin dot in में प्रतिदिन सरकारी नौकरी, सरकारी योजनाएं, परीक्षा पाठ्यक्रम, समय सारिणी, परीक्षा परिणाम, सम-सामयिक विषयों और कई अन्य के लिए on।inebu।।etin.in का अनुसरण करते रहें.

 

🔥 अगर आपका कोई भाई, दोस्त या रिलेटिव ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन में प्रकाशित किए जाने वाले सरकारी भर्तियों के लिए एलिजिबल है तो उन तक on।inebu।।etin.in को जरूर पहुंचाएं।

 


Back to top button