.

छात्र इंद्र कुमार मेघवाल की मौत के बाद परिवार को खरीदना चाहता था शिक्षक छैल सिंह, दिए थे 1.5 लाख रुपए chhaatr indr kumaar meghavaal kee maut ke baad parivaar ko khareedana chaahata tha shikshak chhail sinh, die the 1.5 laakh rupe

जयपुर | [राजस्थान बुलेटिन] | प्रदेश के जालोर जिले के सायला थाना इलाके के सुराणा गांव में स्कूल टीचर की पिटाई से 9 साल के दलित छात्र इंद्र कुमार मेघवाल की मौत के मामले में रविवार शाम छात्र का अंतिम संस्कार कर दिया गया। वहीं सुराणा गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। जिले में सोमवार सुबह इंटरनेट सेवाएं भी बहाल कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि बच्चे के दाह संस्कार से पहले परिजनों से मुआवजे को लेकर बातचीत चल रही थी इसी दौरान कुछ बाहरी लोगों ने हस्तक्षेप किया जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। बता दें कि इस दौरान भीम आर्मी की टीम ने प्रर्शर्न किया, इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे भीम आर्मी के 10 कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।

 

मालूम हो कि मृतक छात्र इंद्र कुमार मेघवाल के परिजनों की ओर से दर्ज मामले में कहा गया है कि 20 जुलाई को टीचर छैल सिंह ने उसके मटके से कथित तौर पर पानी पीने से रोकने के बाद उसकी पिटाई की जिसके 24 दिनों बाद शनिवार को अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में बच्चे ने आखिरी सांस ली।

 

वहीं शिकायत में बताया गया है कि बच्चे की हालत बिगड़ने पर, 20 जुलाई से 13 अगस्त के बीच, परिवार बच्चे को लेकर अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती करने से पहले जालोर जिले, उदयपुर जिले और गुजरात के मेहसाणा के बागोड़ा और भीनमाल के अस्पतालों में लेकर गया। फिलहाल 40 वर्षीय आरोपी टीचर छैल सिंह को गिरफ्तार कर एससी-एसटी औऱ धारा 302 में मामला दर्ज कर लिया गया है।

 

छात्र की विसरा रिपोर्ट का इंतजार

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अहमदाबाद सिविल अस्पताल के अधिकारियों का कहना है कि इंद्र कुमार मेघवाल को शनिवार सुबह भर्ती किया गया था जहां इलाज के दौरान इंद्र कुमार मेघवाल मृत घोषित कर दिया गया। बच्चे का शनिवार को पोस्टमार्टम पूरा हो गया था और आगे के परीक्षण के लिए विसरा नमूना भेजा गया है जिसकी रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चलेगा।

 

समझौता करने के लिए परिवार पर बनाया दबाव

 

वहीं मृतक छात्र के परिजनों ने मीडिया रिपोर्ट में दावा किया है कि घटना के बाद, उनके गांव के राजपूतों ने उनसे समझौता करने और पुलिस के पास नहीं जाने के लिए कहा। परिजनों का कहना है कि कुछ दिनों पहले, स्कूल में राजपूत, देवासी और मेघवाल समुदायों के लगभग 40 लोग पहुंचे जहां हमसे कहा गया कि हम टीचर के खिलाफ मामला दर्ज नहीं करें क्योंकि हमारे बच्चे अभी भी स्कूल में पढ़ते हैं।

 

मृतक के चाचा किशोर कुमार मेघवाल ने कहा कि उन्होंने हमें शिक्षक के साथ समझौता करने के लिए कहा। इसके अलावा शिक्षक ने पीड़ित परिवार को दो किश्तों में 1.5 लाख रुपये दिए और कहा कि वह इंद्र कुमार मेघवाल के इलाज के लिए एक और लाख का भुगतान करने के लिए तैयार है। किशोर ने यह भी कहा कि जब वह छैल सिंह से मिलने गया तो उसने स्वीकार किया कि उससे गलती हो गई।

 

 

After the death of student Inder Kumar Meghwal, teacher Chhail Singh wanted to buy the family, gave 1.5 lakh rupees

 

 

Jaipur | [Rajasthan Bulletin] | In the case of death of 9-year-old Dalit student Inder Kumar Meghwal in Surana village of Sayla police station area of ​​​​Jalore district of the state, the last rites of the student were performed on Sunday evening. At the same time, additional police force has been deployed in Surana village. Internet services have also been restored in the district on Monday morning. Police say that before the cremation of the child, talks were going on with the relatives regarding compensation, during which some outsiders intervened, after which the atmosphere became tense. Let us inform that during this time the team of Bhim Army conducted demonstration, during this time the police arrested 10 activists of Bhim Army who were protesting.

 

It is to be known that in the case registered by the relatives of the deceased student Inder Kumar Meghwal, it is said that on July 20, teacher Chhail Singh thrashed him after allegedly stopping him from drinking water from his pot, 24 days later, on Saturday in Ahmedabad. The child breathed his last at the Civil Hospital.

 

At the same time, it has been told in the complaint that between 20 July and 13 August, the family took the child to hospitals in Jalore district, Udaipur district and Bagoda and Bhinmal in Gujarat’s Mehsana before being admitted to the Civil Hospital in Ahmedabad. Took it At present, 40-year-old accused teacher Chhail Singh has been arrested and a case has been registered under SC-ST and Section 302.

 

Waiting for student’s viscera report

 

According to media reports, Ahmedabad Civil Hospital officials say that Inder Kumar Meghwal was admitted on Saturday morning where Inder Kumar Meghwal was declared dead during treatment. The post-mortem of the child was completed on Saturday and the viscera sample has been sent for further testing, the exact cause of death will be known only after the report comes.

 

The pressure created on the family to compromise

 

On the other hand, the relatives of the deceased student have claimed in the media report that after the incident, the Rajputs of their village asked them to compromise and not to approach the police. Relatives say that a few days ago, around 40 people from Rajput, Dewasi and Meghwal communities reached the school where we were told not to file a case against the teacher as our children still study in the school.

 

The deceased’s uncle Kishore Kumar Meghwal said that he asked us to make a settlement with the teacher. Apart from this the teacher gave Rs 1.5 lakh to the victim’s family in two installments and said that he is ready to pay another lakh for the treatment of Inder Kumar Meghwal. Kishor also said that when he went to meet Khail Singh, he admitted that he had made a mistake.

 

 

स्कूल की मान्यता समाप्त करने, सरकारी नौकरी व मुआवजे पर नहीं बनी बात, शिक्षक छैल सिंह SC-ST एक्ट में गिरफ्तार skool kee maanyata samaapt karane, sarakaaree naukaree va muaavaje par nahin banee baat, shikshak chhail sinh sch-st ekt mein giraphtaar

 


Back to top button