.

छत्तीसगढ़ में साढ़े 4 करोड़ की ठगी करने वाले 5 आरोपी ओडिशा व राजस्थान से गिरफ्तार | ऑनलाइन बुलेटिन

दंतेवाड़ा | [ नेशनल बुलेटिन ] | प्रदेश के भोले-भाले ग्रामीणों को रकम डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाली चिटफंड कंपनियों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। नक्सल प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा जिले की पुलिस ने 3 चिटफंड कंपनियों के 5 डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया है। छत्तीसगढ़ की पुलिस ने ओडिशा और राजस्थान से आरोपी डायरेक्टरों को दबोचा है।

 

आरोपियों ने दंतेवाड़ा जिले में 2132 निवेशकों से साढ़े 4 करोड़ रुपये की ठगी की है। पुलिस ने सभी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।

 

दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि चिटफंड कंपनी में पैसे जमा करने वाले निवेशकों ने सिटी कोतवाली व गीदम थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। कोतवाली पुलिस ने सांई प्रकाश ग्रुप ऑफ कंपनी के डायरेक्टर रणविजय सिंह बघेल को भुनेश्वर (ओडिशा), बीएनपी इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनी के डायरेक्टर दयानंद सिंह को भरतपुर (राजस्थान) और गीदम पुलिस ने निर्मल इंफ्रा होम कॉर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी के 3 डायरेक्टरों हरीश शर्मा, अभिषेक चौहान, प्रबल प्रताप सिंह को भुनेश्वर (ओडिशा) से गिरफ्तार किया गया है। सभी को जिला न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

 

6 साल में रकम डबल करने का झांसा देकर ठगी

 

एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि सांई प्रकाश ग्रुप ऑफ कंपनी में 212 निवेशकों से 91 लाख 7 हजार 112 रुपये, बीएनपी इंडिया ग्रुप ऑफ कंपनी में 21 निवेशकों ने 79 लाख 7 हजार 430 रुपये और निर्मल इंफा होम कॉर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी में 1899 निवेशकों ने 2 करोड़ 67 लाख 9 हजार 612 रुपये जमा किए थे। कुल 2132 निवेशकों से 4 करोड़ 37 लाख 24 हजार 154 रुपये की ठगी हुई थी।

 

आरोपियों ने 6 साल में रकम डबल करने का झांसा दिया था। रुपये निवेश कराने के बाद आरोपी कंपनी बंद कर फरार हो गए। ठगी के शिकार लोगों ने थानों में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। कंपनी के डायरेक्टर के ठिकानों के बारे में पता चलते ही पुलिस दे दबिश दी, जिसके बाद गिरफ्तारी की गई है।

 

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट 


Back to top button