.

7 राज्यों के 550 प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय प्रणवम महोत्सव में नृत्य-संगीत की बिखेरी छटा 7 raajyon ke 550 pratibhaagiyon ne raashtreey pranavam mahotsav mein nrty-sangeet kee bikheree chhata

बिलासपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | साई नृत्य निलयम द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रणवम महोत्सव 2022 का आयोजन कृषि महाविद्यालय में आज से शुरू हो गया ।जिसमे शामिल होने सात राज्यों के 550 से भी अधिक प्रतिभागी आए हुए है। कार्यक्रम का उद्देश्य भारतीय परम्पराओं की कला और संस्कृति को बढ़ावा देना एवं बिलासपुर और छत्तीसगढ़ में पारम्परिक नृत्य और संगीत की संस्कृति को बढ़ावा देना और राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभागियों और कलाकारों को बिलासपुर की भूमि में प्रदर्शन करने के लिए लाना है।

 

उद्घाटन समारोह में क्षेत्रीय विधायक शैलेष पांडे विशेष रूप से उपस्थित रहे । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप एन.टी.पी.सी के चीफ जनरल मैनेजर घनश्याम प्रजापति, एवं कृषि विश्वविद्यालय के डीन डॉ तिवारी , साई नित्य निलयम की फाउंडर एवं गुरु श्वेता नायर, आदि मौजूद रहे ।

 

कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह को जिसने भी देखा सबके मुंह से वाह ही निकला। प्रतिभागियों की दिल और दिमाग को झकझोर देने वाली प्रस्तुति ने अहसास कराया कि प्रस्तुति अदभुत ,अकल्पनीय और पूरे समय बांध कर रखने वाला रहा। उद्घाटन समारोह की प्रस्तुति को सबने तहे दिल से सवारा और कहा संस्कार धानी बिलासपुर में इस तरह में बेहतरीन आयोजन होते रहे।

 

छत्तीसगढ़ की न्यायधानी में ऐसा कार्यक्रम शायद पहली बार देखने को मिला। गीत नृत्य और संगीत तथा भावभंगिमाओ पर विशेष रुचि रखने वालो के लिए यह कार्यक्रम निश्चित ही शानदार प्रस्तुति में खो जाने वाला रहा।

 

 

550 participants from 7 states spread dance and music in the National Pranavam Festival

 

 

Bilaspur | [Chhattisgarh Bulletin] | The three-day National Pranavam Mahotsav 2022 organized by Sai Nritya Nilayam has started from today at the Agricultural College. More than 550 participants from seven states have come to participate. The objective of the program is to promote the art and culture of Indian traditions and to promote the culture of traditional dance and music in Bilaspur and Chhattisgarh and to bring national level participants and artists to perform in the land of Bilaspur.

 

Regional MLA Shailesh Pandey was specially present in the opening ceremony. Ghanshyam Prajapati, Chief General Manager of NTPC, and Dr. Tiwari, Dean of Agriculture University, Founder and Guru Shweta Nair of Sai Nitya Nilayam, etc. were present as special guests in the program.

 

Whoever saw the opening ceremony of the program, everyone came out of his mouth. The heart-wrenching performance of the participants made one realize that the performance was amazing, unimaginable and captivating throughout. Everyone enjoyed the presentation of the opening ceremony wholeheartedly and said that in Sanskar Dhani Bilaspur, such excellent events were held in this way.

 

Perhaps such a program was seen for the first time in the court of Chhattisgarh. For those who have a special interest in song, dance and music and expressions, this program is sure to be lost in the spectacular performance.

 

 

नौकरी से निकाले जाने पर 7 कर्मचारियों ने कंपनी गेट पर खाया जहर, मालिक फरार naukaree se nikaale jaane par 7 karmachaariyon ne kampanee get par khaaya jahar, maalik pharaar

 


Back to top button