.

विद्यालयों में अब होगा सकारात्मक माहौल का निर्माण | Newsforum

कोरबा | जिला शिक्षा अधिकारी महोदय सतीश पांडेय द्वारा जिले के विद्यालयों को उत्कृष्ट बनाने हेतु विद्यालय के शाला विकास एवं शाला विकास एवं प्रबंध समिति के सदस्यों को जागरूक किया जा रहा है ताकि वह भी विद्यालय की दशा सुधारने हेतु प्रयास करें।

 

इस संदर्भ में 11 जून 2021 को संकुल लवेद में प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित हुआ जहां के ग्राम वासियों ने और संकुल के ,शाला विकास समिति के प्रत्येक अध्यक्ष एवम प्राथमिक विद्यालय हरदी टिकरा के प्रत्येक पालक उपस्थित हुए सदस्यों ने मिलजुल कर आदर्श स्वरूप को प्रस्तुत किया। अत्यधिक उपस्थिति के साथ पूर्ण समय गंभीरता से प्रशिक्षकों द्वारा दिए गए प्रशिक्षण को सुनते रहे।

 

मार्गदर्शक शिक्षकों में श्रीमती संगीता साव प्राचार्य हायर सेकंडरी सिंधिया ने सकारात्मक माहौल, श्रीमती मंजू तिवारी प्राचार्य हाईस्कूल दादर खुर्द ने विभिन्न उप समितियों, व्याख्याता (कोथारी) धर्म लाल लहरे ने विद्यार्थियों को विद्यालयों से जुड़ाव, व्यख्याता (करतला) निशा चन्द्रा ने शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण, व्याख्याता श्रीमती मीनल मिश्रा ने अंतर्निहित गुणों को विकसित करते हुए आगे बढ़ाने, गोकुल मार्बल शिक्षक ने बच्चों को कौशल विकास से जोड़कर रखने के लिए प्रेरित किया।

 

संकुल प्राचार्य एसएस तोमर ने संपूर्ण प्रशिक्षण की सराहना करते हुए 100 फीसदी फलीभूत होने को आशान्वित किया। कार्यक्रम में सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्रीमती शीतल अग्रवाल भी उपस्थित थीं।


Back to top button