.

मस्तूरी थाना प्रभारी की कार्रवाई, 8 जुआरियों से ताशपत्ती समेत 1 लाख से अधिक नकदी बरामद | Newsforum

मस्तूरी | थाना प्रभारी एसपी चतुर्वेदी अपनी टीम के साथ क्षेत्र में लगातार भ्रमण कर रहे थे कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की ग्राम खैरा के घर के पीछे कुछ लोग ताश की 52 पत्ती से हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर जुआ रेड कार्रवाई की। पकड़े गए आठ जुआरियों से पुलिस ने 1 लाख 520 रुपए नकद बरामद किया है।

 

इस संबंध में पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम खैरा में एक घर के पीछे बड़े जुआ खेले जाने की सूचना मिली। सूचना कंफर्म होने के बाद थाना प्रभारी एसपी चतुर्वेदी ने इसकी जानकारी अपने उच्चाधिकारियों को दी। उच्चाधिकारियों के दिशा-निर्देश पर टीम गठित कर, घेराबंदी कर जुआ रेड कार्रवाई की गई।

 

रेड कार्रवाई के दौरान पुलिस ने ताश के 52 पत्ती के साथ जुआरी सोनू भार्गव साकिन खैरा, गोलू बघेल जयरामनगर, अमित कुर्रे, पीपरसति, विमल पाल खैरा, अकाश ठाकुर साकिन खैरा, अश्वनी उर्फ मनोज कौशिक साकिन परसदा बोदरी, प्रकाश ठाकुर साकिन भदौरा, अनिल पटेल खैरा के निवासियों को रेड हैंडेड पकड़ा। पकड़े गए जुआरियों के पास से पुलिस ने ताश पत्ती समेत 1 लाख 520 रुपए नकद बरामद किया है।

 

उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी मस्तूरी एसपी चतुर्वेदी, प्रधान आरक्षक मनोज राजपूत, प्रधान आरक्षक सुबंध सिदार, आरक्षक कमलेश्वर शर्मा, आरक्षक संतोष पाटले, आरक्षक मीना राठौर रेड कार्रवाई के दौरान टीम में शामिल रहे।

©मस्तूरी से राम गोपाल भार्गव की रपट   


Back to top button