.

जल जीवन मिशन अंतर्गत रेट्रोफिटिंग नल जल योजना हेतु प्रशासकीय स्वीकृति जारी | Newsforum

बिलासपुर |     योजना के अनुबंधित एवं वित्तीय पहलुओं पर संबंधित खण्ड कार्यालय में महालेखाकार कार्यालय द्वारा पदस्थ अथवा प्रभार में कार्यरत् संभागीय लेखापाल आवश्यक रूप से शासन के समस्त निर्देशांे, मार्गदर्शिकानुसार अनुश्रवण तथा अभिलेखों का संधारण सुनिश्चित करेंगे। सी.सी, यू.सी. तैयार करते समय तथा रोकड़ पुस्तिका एवं सीएजी आडिट में व्यय के मिलान से संबंधित आंकड़ों में विसंगति उत्पन्न न हो। योजना में विश्वसनीय स्त्रोत उपलब्ध होने पर ही योजना के स्वीकृति कार्यों का क्रियान्वयन करायी जाए। योजना के क्रियान्वयन में पंचायत को तृतीय पार्टी के रूप में अनुबंध में सम्मिलित करें। योजना के अंतर्गत कार्यों को तृतीय पार्टी निरीक्षण अनिवार्य रूप से कराया जाए।

जिले में पेयजल व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु रेट्रोफिटिंग नल जल प्रदाय योजना की 09 मार्च 2021 को कलेक्टर कार्यालय में आयोजित  जिला जल एवं स्वच्छता मिशन अंतर्गत संचालित बैठक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत पूर्व तकनीकी स्वीकृति प्राप्त योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान किए जाने हेतु जिला जल एवं स्वच्छता मिशन द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया है। जिसके अनुसार विकासखण्ड मस्तूरी के ग्राम जुहली में 55.210 लाख रू, उडांगी में 119.03 लाख रू, सोंठी में 178.14 लाख रू, मोहतरा मंे 56.71 लाख रू, पोंडी में 164.34 लाख रू, परसदावेद में 193.50 लाख रू., कुकुदा में 150.23 लाख रू, गुड़ी में 160.78 लाख रू, जेवरा में 141.79 लाख रू, रलिया में 127.24 लाख,कौड़िया में 186.42 लाख रू, निरतू में 117.11 लाख, सीपत में 499.98 लाख रू. जयरामनगर में 207.86 लाख रू, गतौरा में 301.53 लाख रू, लोहर्सी में 273.23 लाख रू, मस्तूरी में 330.76 लाख रू. की योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है।

 

इसी प्रकार विकासखण्ड बिल्हा के ग्राम नगोई शीतलापारा में 88.21 लाख रू, पौंसरा केकरापारा में 97.02 लाख रू, बैमा में 147.05 लाख रू, मदनपुर में 126.98 लाख रू, मटियारी में 146.86 लाख रू, नगपुरा में 168.61 लाख रू, नेवसा में 143.74 लाख रू, लखराम में 170.36 लाख रू, बेलतरा में 152.06 लाख रू, महमंद आवासपारा में 152.06 लाख रू, दगौरी में 173.72 लाख रू की योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। विकासखण्ड कोटा के ग्राम चंगोरी में 148.90 लाख रू, नगचुवा में 73.55 लाख रू, खैरझिट्टी में 95.31 लाख रू, बिटकुली (रिगरिगा) में 79.15 लाख रू, तेन्दुआ में 119.14 लाख रू की योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। विकासखण्ड तखतपुर के ग्राम धुटकू (खास, लुनियापारा,सिंगारबादी) में 105.74 लाख रू, धुटकू (धनापारा) में 105.15 लाख रू, परसदा में 63.11 लाख रू, छतौना में 81.21 लाख रू, चनाडोगरी में 77.62 लाख रू, निगारबंद में 67.22 लाख रू, लोखंडी में 93.93 लाख रू, कपसीयाकला में 89.30 लाख रू, दर्री में 68.64 लाख रू, धुटकू (पंडरीपारा) में 88.86 लाख रू, सैदा (खास) में 178.97 लाख रू, निरतु (खास) में 110.08 लाख रू, सोनबंधा में 82.61 लाख रू, चिचिरदा में 85.44 लाख रू एवं बेलमुंडी में 80.14 लाख रू की योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। योजना को निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाना आवश्यक होगा तथा योजना के कार्यों के क्रियान्वयन के पूर्व कार्य विभाग को मैन्युअल 1983 भाग-एक-पैरा-2.006 के प्रावधानों के तहत विस्तृत प्राक्कलन तैयार कर सक्षम अधिकारी द्ववारा तकनीकी स्वीकृति जारी किया जाना सुनिश्चित करें। खण्ड कार्यालय को च्थ्डै के माध्यम से दी गई सीमा के अनुरूप कार्य का भुगतान कराया जायें। प्रशासकीय नियंत्रणकर्ता अधिकारी कड़े वित्तीय अनुशासन तथा वित्त निर्दशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करते हुए योजना से ग्राम को शत् प्रतिशत प्रदाय थ्भ्ज्ब् कराया जाना सुनिश्चित करें।

 

योजना की भौतिक एवं वित्तीय प्रगति का अनुश्रवण कार्य विभाग नियमावली 1983 यथा संशोधित तथा शासन एवं जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के निर्देशानुसार सुनिश्चित करें। योजना का बार चार्ट बनाकर समय सीमा में क्रियान्वयन किया जाना सुनिश्चित किया जाए। इसकी एक प्रति इस कार्यालय प्रशासकीय स्वीकृति जारी होने के एक पखवाड़े के अंदर आवश्यक रूप से उपलब्ध कराया जाना संबंधित कार्यपालन अभियंता सुनिश्चित करेंगे। योजना पूर्ण कर परीक्षण एवं परिचालन करते हुए संबंधित ग्राम पंचायत को हस्तांतरण कर राज्य में प्रविष्टि यथानुसार संबंधित कार्यपालन अभियंता सुनिश्चित करें।

©बिलासपुर से शैलेन्द्र बंजारे की रपट


Back to top button