.

ईब नदी पर डोंडापानी में 6 करोड़ 56 लाख की लागत से बनेगा एनीकट, संसदीय सचिव यूडी मिंज ने निर्माण कार्य का किया शुभारंभ | ऑनलाइन बुलेटिन

रायपुर | (छत्तीसगढ़ बुलेटिन) | संसदीय सचिव श्री यूडी मिंज ने आज जशपुर जिला स्थित ईब नदी में डांेडापानी एनीकट निर्माण कार्य की विधिवत आधारशिला रखी। 6 करोड़ 56 लाख की लागत की से बनने वाले इस एनीकट से किसानों को पानी लिफ्ट कर सिंचाई करने सुविधा मिलेगी।

 

इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री यूडी मिन्ज ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार किसानों और ग्रामीणों के हित में पूरी प्रतिबद्धता से काम कर रही है। राज्य में सिंचाई सुविधा को बढ़ावा देने के लिए पुरानी परियोजनाओं के जीर्णोद्धारके साथ ही नयी परियोजनाओं का निर्माण किया जा रहा है। डोंडापानी में ईब नदी पर एनीकट की मांग इस अंचल की लोगों की वर्षों पुरानी मांग थी, जिसे मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने सहर्ष मंजूरी देकर अंचल के किसानों की मांग पूरी की है।

 

इसके निर्माण होने से नदी में जल का भराव बना रहेगा। जिससे भू-जल स्तर बढ़ेगा। ग्रामीणों को निस्तार की सुविधा और एनीकट के समीप वाले किसान पानी लिफ्ट कर सिंचाई का लाभ उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध हो सके। इस उद्देश्य से एनीकट का निर्माण कराया जा रहा है। इस एनीकट की लंबाई 180 मीटर , चौड़ाई 38 मीटर और उंचाई 3 मीटर होगी।

 

संसदीय सचिव श्री यूडी मिन्ज ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल फरवरी 2019 में कुनकुरी आये थे, तब उन्होंने ईब नदी में डोंडापानी और शेखरपुर में एनीकट की स्वीकृति के लिए मांग रखी थी। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं जल संसाधन, क़ृषि मंत्री श्री रविंद्र चौबे ने हमारी मांग और किसानों की जरूरत को देखते हुए इसकी स्वीकृति दी है।

 

इससे कुनकुरी, पत्थलगांव, फरसाबाहर कांसाबेल इलाके के हजारों किसानों को सिंचाई की सुविधा मिलेगी। किसान दोहरी, तिहरी फसल ले सकेंगे। उन्होंने कहा कि डोंडापानी और शेखरपुर में एनीकट को बजट में भी शामिल कर राशि स्वीकृत की गई है। इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।


Back to top button