.

अनु.जनजाति और अल्पसंख्यक युवाओं से स्वरोजगार के लिए आवेदन आमंत्रित | newsforum

जगदलपुर | जिले में निवासरत अनुसूचित जनजाति एवं अल्पसंख्यक वर्ग के युवाओं को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति द्वारा ऋण प्रदान किया जा रहा है। इसके लिए 17 फरवरी तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं।

 

जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति जगदलपुर की प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि बस्तर क्षेत्र विकास प्राधिकरण की शहीद वीर नारायण सिंह स्वावलंबन योजना के तहत अनुसूचित जनजाति वर्ग के 18 से 45 वर्ष के युवाओं को स्वरोजगार के लिए अधिकतम 2 लाख रुपए तक की ऋण की सहायता प्रदान की जा रही है। योजना के तहत शहरी क्षेत्र में अधिकतम 1 लाख 4 हजार रुपए तक की आय और ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतम 81 हजार रुपए तक की आय वाले युवा आवेदन कर सकते हैं।

 

अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए ही इसके साथ ही लघु व्यवसाय योजना के तहत भी 254 हितग्राहियों को एक-एक लाख रुपए तक ऋण प्रदान की जाएगी। इस योजना के लिए 18 से 50 वर्ष के हितग्राही आवेदन कर सकते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए पारिवारिक वार्षिक आय शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में 3 लाख रूपये से अधिक नहीं होना चाहिए।

 

अल्पसंख्यक वर्ग योजना के तहत 18 से 45 वर्ष तक के युवाओं को ऋण प्रदान किया जाएगा, जिसके लिए ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के आवेदनकर्ताओं की आयु 18 से 45 वर्ष होना आवश्यक है। इन योजनाओं के तहत आवेदन के साथ ही जन्मतिथि दर्शित कक्षा 5वीं, 8वीं या 10वीं की अंकसूची की छायाप्रति, आधार कार्ड, राशन कार्ड एवं मतदाता परिचय पत्र की छायाप्रति, दो पासपोर्ट साईज का फोटो संलग्न करना आवश्यक है। आवेदन हेतु अधिक जानकारी संयुक्त जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक 21, 22, 23 में स्थित जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यालय में प्राप्त की जा सकती है।


Back to top button