.

सेना का जवान संजीव साहू ने 2.30 लाख की सुपारी देकर कराई युवक की हत्या, एक तरफा प्रेम बना हत्या की वजह, हत्यारे ने खरीदा ट्रैक्टर | ऑनलाइन बुलेटिन

कोरबा | ऑनलाइन बुलेटिन | एएसपी अभिषेक वर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 22 अक्टूबर को ग्राम करुमौहा चौकी-राजगामार क्षेत्र में कुलदीप सिंह बंजारे की हथियार हुई थी। पुलिस चौकी राजगामार थाना बालको में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। घटना स्थल व मृतक के घर के आसपास लगे सीसी टीवी फुटेज में तीन संदिग्धों के बारे में जानकारी मिली। पूछताछ में पता चला कि पालेश्वर दास मानिकपुरी, मंगलदास महंत एवं चंद्रादास (तीनों जिला जांजगीर चांपा निवासी) घटना के दिन कुलदीप से आकर मिले थे। इसी आधार पर तीनों हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर मामला खुला। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्हें हत्या की सुपारी जांजगीर चांपा के ग्राम भैंसो निवासी सेना का सिपाही संजीव साहू उर्फ संजू साहू ने दी थी।

 

पुलिस ने हत्या के एक मामले का खुलासा किया। हत्या का मास्टर माइंड भारतीय सेना का जवान निकला। उसने एकतरफा प्यार में 2.30 लाख रुपए में हत्या की सुपारी दी थी। सेना का जवान लद्दाख क्षेत्र में पदस्थ है। हत्या करने के बाद मिले पैसे से एक आरोपी ने फायनेंस में ट्रैक्टर भी खरीदा था। आरोपियों ने गड़ा धान निकालने की बात कहकर भोले-भाले इंसान को फंसाया और जंगल में लेकर धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में साजिशकर्ता सिपाही सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

 

पुलिस ने बताया कि हत्याकांड के मास्टर माइंड संजीव साहू अपने गांव की लड़की बिंदु बंजारे से प्रेम करता था। अलग जाति का होने से उनका विवाह नहीं हो पाया। करीब एक साल पहले बिंदु बंजारे की शादी ग्राम करुमौहा जिला कोरबा निवासी कुलदीप बंजारे से हो गई। बिंदु बंजारे की शादी के बाद भी संजू उससे प्रेम संबंध जारी रखना चाहता था, जिसके लिए बिंदु ने मना कर दिया। इसके बाद संजू ने कुलदीप को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया। संजू साहू ने अपने मित्र बालेश्वर दास मानिकपुरी से मिलकर योजना बनाई और कुलदीप बंजारे की हत्या के लिए 2 लाख 30 हजार रुपए की सुपारी दी। इसके बाद बालेश्वर दास मानिकपुरी ने अपने साथी मंगल दास महंत एवं चंद्रा दास उदास के साथ मिलकर प्लान बनाया।

 

गड़ा धन निकालने के नाम से की दोस्ती 

 

तीनों आरोपियों ने कुलदीप बंजारे से गड़ा धन खोजने के नाम पर दोस्ती की। 3-4 दिनों तक बात करने के बाद 22 अक्टूबर की शाम करीब 5 बजे तीनों आरोपी कुलदीप बंजारे के घर आए और गड़ा धन मामले में बात करने के बहाने ग्राम करूमौहा के जंगल में ले जाकर उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी। संजू साहू से मिली रकम से आरोपी बालेश्वर दास मानिकपुरी एक ट्रैक्टर फायनेंस में खरीदा है। घटना में प्रयुक्त चाकू, मोटरसाइकिल एवं खरीदा गया ट्रैक्टर पुलिस ने जब्त कर लिया है।


Back to top button