.

राज्य स्तरीय हिंदी मासिक बाल पत्रिका किलोल में अशोक कुमार यादव के तीन कहानियों को मिला स्थान | Onlinebulletin

 

रायपुर | स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ की राज्य स्तरीय हिंदी मासिक बाल पत्रिका किलोल वर्ष 2016 से प्रकाशित हो रही है। पत्रिका के संपादक प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग के डॉ. आलोक शुक्ला हैं।

 

इस पत्रिका का उद्देश्य बच्चों के पठन कौशल एवं पढ़ने की रुचि विकसित करना, शिक्षकों के रचनात्मक कौशल एवं लेखन को प्रदर्शित करना है। इस पत्रिका का उपयोग स्वयं के लिए,अपने बच्चों के लिए एवं कक्षा के विद्यार्थी के लिए कर सकते हैं।

 

वर्ष 5, अंक 11, माह नवंबर 2021 किलोल पत्रिका में अशोक कुमार यादव, सहायक शिक्षक, (प्रभारी प्रधान पाठक) शासकीय प्राथमिक शाला दाबो, संकुल केंद्र दाबो, विकासखंड एवं जिला मुंगेली छत्तीसगढ़ के तीन कहानियां ‘जंगल में बाढ़’, ‘भूखा शेर’ और ‘शेर का शिकार’ प्रकाशित हुई।

 

किलोल पत्रिका में कहानियां प्रकाशित होने पर संकुल केंद्र दाबो के शिक्षकों ने शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी।


Back to top button