.

50 हजार की रिश्वत लेते साजा एसडीएम कार्यालय का बाबू गिरफ्तार, डायवर्सन के लिए मांग रहा था एक लाख l ऑनलाइन बुलेटिन

बेमेतरा l (छत्तीसगढ़ बुलेटिन) l प्रदेश के बेमेतरा जिले में ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने एक घूसखोर को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने साजा एसडीएम कार्यालय में पदस्थ बाबू को 50 हजार की रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया है। बाबू ने किसान से जमीन डायवर्सन के नाम पर घूस मांगी थी। किसान की शिकायत पर ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने प्लान बनाया और सोमवार को घूसखोर बाबू को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम बाबू से पूछताछ कर रही है।

 

 

मिली जानकारी के अनुसार बेमेतरा के साजा एसडीएम कार्यालय में पदस्थ बाबू एचएस कश्यप को गिरफ्तार किया गया है। ब्लॉक का एक किसान अपनी जमीन डायवर्सन के लिए बाबू के चक्कर लगा रहा था। डायवर्सन के एवज में बाबू कश्यप ने किसान से एक लाख रुपये घूस मांगी थी। किसान इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थ था।

 

कई मिन्नते करने के बाद भी बाबू ने किसान की जमीन का डायवर्सन नहीं किया। इसके बाद किसान ने इसकी शिकायत ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) में की। किसान ने अपनी शिकायत में बताया कि डायवर्सन के नाम पर बाबू एक लाख रुपये मांग रहा है, जिसे देने में वह असमर्थ है।

 

ACB की टीम ने प्लान बनाकर पकड़ा

 

ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने बाबू को घेरने का प्लान बनाया। ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) के कहने पर किसान बाबू से मिला और एक लाख की जगह 50 हजार रुपये में सौदा तय हुआ। एसीबी ने 50 हजार रुपए देकर किसान को बाबू के पास भेजा। ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) ने किसान को केमिकल लगा नोट दिया। इसके बाद किसान एसडीएम कार्यालय गया और बाबू से मिला। जमीन का डायवर्सन करने उसे 50 हजार रुपये दे दिए। बाबू एचएस कश्यप ने रुपयों की गिनती शुरू की और ACB (एंटी करप्शन ब्यूरो) की टीम उसे रंगे हाथों पकड़ा गया। फिलहाल एसीबी द्वारा पूछताछ की जा रही है।

 

 

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट


Back to top button