.

अंधे कत्ल की गुत्थी बेमेतरा नांदघाट पुलिस ने सुलझाई, किरायेदार एवं करीबी दोस्त ही निकले कातिल | ऑनलाइन बुलेटिन

बेमेतरा | (छत्तीसगढ़ बुलेटिन) | प्रार्थी भरत सिंह चौहान पिता भागवत सिंह चौहान उम्र 54 साल साकिन गिधवा थाना नांदघाट जिला बेमेतरा ने थाना उपस्थित आकर जबानी बताकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि यह ग्राम गिधवा का कोटवार है। 28.03.2022 के शाम करीबन 5.30 बजे गांव में हल्ला हुआ कि जोगी तालाब के पास एक अज्ञात पुरूष की सडी अवस्था में लाश पडी है।

 

सूचना मिलने पर यह हमराह राजेन्द्र सिंह चौहान के साथ जोगी तालाब के पार जा कर देखा तो ग्राम गिधवा का जोगी तालाब के पार में एक अज्ञात पुरूष उम्र करीबन 30 – 35 वर्ष की लाश सडी अवस्था मे पडी है। जिससे काफी दुर्गंध आ रही है। शव मे सडन अधिक होने से चेहरा पहचान नही आ रहा है शव करीबन 4 दिन पुराना लग रहा है बदन पर गुलाबी रंग का फुल शर्ट एवं कमर मे फुल पैंट पहना है कि रिपोर्ट पर मर्ग क्रमांक 44/2022 कायम कर जांच में लिया गया जांच दौरान मृतक अज्ञात पुरूष उम्र करीब 30-35 वर्ष की जांच दौरान मृतक अज्ञात होने से सर्व थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी को जरिये आरएम से सूचित किया गया था।

 

 

पुलिस चौकी मारो से सूचना मिली कि घटना दिनांक 25.03.2022 से ग्राम पुटपुरा निवासी दीपक राजपूत नामक व्यक्ति लापता है कि परिजनो से संपर्क कर मौके पर तलब कर शिनाख्तगी/शव पहचान कार्यवाही कराया गया अज्ञात मृतक पुरूष को मृतक के परिजनो द्वारा दीपक राजपूत पिता अश्वनी राजपूत उम्र 42 वर्ष निवासी पुटपुरा का होना ज्ञात हुआ बाद मौका निरीक्षण शव पंचनामा कार्यवाही सूचनाकर्ता के कथन एवं मृतक के परिजनो के कथन लिया गया मृतक दीपक राजपूत के पुत्र उमाशंकर राजपूत द्वारा अपने कथन मे बताया कि दिनांक 25.03.2022 के रात्रि करीबन 11 बजे राजू जायसवाल निवासी बिनैका इनके घर आया था जो मृतक दीपक राजपूत को अपने साथ घर से ले गया था। तब से मृतक दीपक राजपूत का कहीं पता नही चला व आज दिनांक 29.03.2022 को दीपक की लाश ग्राम गिधवा जोगी डबरी तालाब के पार में मिली है।

 

मृतक के हत्या में मृतक के परिजनो को राजू जायसवाल के उपर पूर्ण संदेह है मर्ग जांच पर दिनांक 25.03.2022 से 28.03.2022 के मध्य अज्ञात व्यक्ति द्वारा किसी अज्ञात कारण से किसी धारदार हथियार से सिर, गर्दन, चेहरा मे संघातिक चोंट पहूंचाकर हत्या कर लाश को तालाब किनारे झाडियो मे छुपा दिया था कि अज्ञात आरोपी के द्वारा धारा 302, 201 भादवि का घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

 

मामले की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री धर्मेन्द्र सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल को निर्देशित कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामकुमार बर्मन के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। जिसमें थाना प्रभारी नांदघाट निरीक्षक विपिन रंगारी, थाना स्टाफ को हत्यारे की पतासाजी हेतु लगाया गया।

 

हत्या के प्रकरण में विवेचना के दौरान एवं परीस्थितिजन्य साक्ष्य के अधार पर मृतक के परिजन एवं आसपास के लोगो से पुछताछ की गई । पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री धर्मेन्द्र सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन में जो टीम गठित हुई थी उनका मौके पर लगातार बने रहने एवं वैज्ञानिक तथा पुरानी पद्धति से मौके को ना छोड़ना लगातार हत्या के संबंध में पूछताछ करते रहना, लगातार पुलिस के पुछताछ करने से पुलिस का दबाव बना।

 

प्रकरण में विवेचना के दौरान परीस्थितिजन्य साक्ष्य के अधार पर संदेही राजु उर्फ राजेश जायसवाल को विश्वास में लेकर वैज्ञानिक पद्धति से पूछताछ किए जाने पर अपना जुर्म करना स्वीकार किया। और बताया कि ग्राम बिनैका में वर्ष 2016 से मकान बनाकर अपने परिवार सहित रह रहा है, वर्ष 2020 में ग्राम पुटपुरा के दीपक राजपूत के पुटपुरा चौक स्थित दुकान को 1000 रुपये प्रतिमाह किराये में लेकर चिकन दुकान खोला है । करीबन 15 -20 दिन पूर्व दीपक राजपूत इसे बोला कि खेती बाड़ी के लिए एक लाख (100000 रुपये) की आवश्यकता है मुझे पैसा दे दो, तुम्हारा पैसा आठ दिन में लौटा दुंगा यदि पैसा नही लौटाया तो इस दुकान को तुम्हारे नाम पर कर दुंगा । तब एक लाख रुपये को 05 प्रतिशत ब्याज में 8 दिन के लिए दीपक राजपूत को दिया था।

 

आठ दिन बाद दीपक से पैसे को ब्याज सहित वापस मांगा तो दीपक इसे पैसे देने से मना कर दिया और 5-6 महिने बाद दुंगा बोला यदि नही दिया तो तुम मेरा क्या कर लोगे बोला तुम ज्यादा बोलोगे तो दुकान को खाली करवाकर किसी दुसरे के पास दुकान को बेच दुंगा । जिससे इसे दीपक के उपर बहुत गुस्सा आया उसी वक्त से वह सोचने लगा यदि दीपक उसे पैसे वापस नही दिये तो यह उसकी हत्या कर देगा ।

 

होली त्यौहार के अगले दिन यह दीपक राजपूत और कुछ लोगो के साथ सरगांव गये थे जो शाम 4 बजे वापस अपने दुकान आये दुकान में इसकी लड़की थी जिसे दीपक राजपूत और सुरेन्द्र बोलेरो से इसकी लडकी को घर बिनैका छोड़ने गये । रात में जब यह दुकान बंद करके वापस अपने घर गया तो इसकी लड़की बोली आज के बाद दीपक राजपूत को घर मत लाना, घर कमरा में मेरे साथ छेड़छाड़ करना बताई, उसके बाद इसे बहुत ज्यादा गुस्सा आया। यह दुसरे दिन दीपक को बोला मेरी लड़की तुम्हारी बेटी जैसी है तुम उसे छेड़छाड़ क्यों किये तो दीपक बोला तेरे को जो करना है कर लो तब यह दीपक की हत्या करने का पक्का इरादा कर किया ।

 

दिनांक 25.03.2022 को रात करीबन 10 बजे इसका दीपक राजपूत से फोन में बात हुआ तो दीपक बोला मेरे घर में मछली बना है वह और सुरेन्द्र, कीर्तन मेरे घर मे पार्टी कर रहे है तुम शराब लेकर मेरे घर आओ बोलने पर यह उसे मना कर दिया और उसी समय इसके मन में विचार आया आज अच्छा मौका है दीपक शराब के नशे में है इसकी आज हत्या करुंगा सोचकर रात करीब 11.30 बजे यह दीपक राजपूत के घर गया दरवाजा खोलवाकर दीपक को अपने मोटर सायकल में बैठाकर अपने दुकान लाये जहां दोनो एक शराब पीये फिर यह अपने दुकान में रखे मुर्गा काटने के लोहे का हथियार चापट को अपने गमछा में लपेट कर गाड़ी की डिक्की में चुपके से रख लिया ।

 

उसके बाद यह दीपक को अपने मोटर सायकल हिरो एच.एफ. डिलक्स क्रमांक MH12 SJ 5414 में बैठाकर ग्राम गिधवा के रोड किनारे तालाब के पास लाया और वहां बैठकर बीडी पिया और दीपक से यह अपने एक लाख रुपये को वापस देने की बात बोला तो दीपक राजपूत पैसे देने से मना कर दिया तब यह अपने मोटर सायकल की डिक्की में रखे अपने मुर्गा काटने के लोहे के हथियार चापट से उसके गर्दन, सिर, चेहरा में 5-7 बार मारकर दीपक राजपूत की हत्या कर दिया और उसके शव को खींचकर तालाब के मेड़ के ढाल में झाडियों में ले जाकर छुपा दिया। उसके गमछा को तालाब किनारे फेंक दिया और उसके मोबाईल को तालाब के गहरे पानी में फेंक दिया।

 

उसके बाद यह अपने मोटर सायकल मे वापस अपने दुकान आया जहां उक्त हथियार चापट एवं अपने पहने हुए कपड़े जिसमें खुन लगा था जिसे अपने चिकन दुकान के छज्जा में प्लास्टिक के कैरेट के अंदर छिपा कर रखना तथा मोटर सायकल को घर में रखना बताये। आरोपी राजेश जायसवाल उर्फ राजु से घटना में प्रयुक्त मुर्गा काटने का धारदार हथियार लोहे का चापट, एवं खुन लगा हुआ कपडा एवं मोटर सायकल हिरो एच.एफ. डिलक्स कीमती करीबन 30,000 रुपये को आरोपी राजेश जायसवाल के द्वारा अपने दुकान एवं मकान से पेश करने पर जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया ।

 

आरोपी राजेश ऊर्फ राजू जायसवाल पिता शिवसिंह उम्र 31 साल साकिन बिनैका चौकी मारो थाना नांदघाट स्थाई पता ग्राम गैंजी थाना लालपुर जिला मुंगेली के विरुद्ध धारा 302,201 भादवि का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से आज दिनांक 31.03.2022 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

 

उपरोक्त कार्यवाही पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामकुमार बर्मन के नेतृत्व में थाना नांदघाट प्रभारी निरीक्षक विपीन रंगारी, सउनि शंकरलाल सोनवानी, प्रधान आरक्षक गोपाल ध्रुव, दुर्गेश तिवारी, विजय शुक्ला, आरक्षक योगेश यादव, अकाश सिंह, संजय साहू, प्रताप यादव, चेतन वैष्णव, रूपेन्द्र वर्मा एवं अन्य थाना स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

 

 

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट


Back to top button