.

बेमेतरा : अखण्ड नवधा रामायण प्रतियोगिता का समापन, कथा में श्रद्धालुओं ने लिया हिस्सा | newsforum

बेमेतरा | शिद्ध शक्तिपीठ माँ महामायाधाम बुचिपिर में अखंड नवधा रामायण एवं मानस गान प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था। जो 5 दिवसीय कार्यक्रम था। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। आचार्य संजय तिवारी, यजमान अघगन साहू, रामबाई साहू थे।

कार्यक्रम का समापन विधि-विधान से जलयात्रा, हवन पूजन तथा सहस्त्रधारा के साथ किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 5101 रुपए भुवन वर्मा सरपंच ग्राम पंचायत बुचिपुर के द्वारा कोड़िहा मानस परिवार सेमराडीह, द्वितीय स्थान संदेशिया मानस परिवार खरगडीह को 4101 रुपया समस्त ग्राम पंचायत पंचों के द्वारा, तृतीय साथ शारदा मानस मंडली नवागढ़ को 3101 रुपया शिक्षक ओमप्रकाश साहू के द्वारा, चतुर्थ स्थान गुरुकृपा मानस मंडली सूखाताल 2101 रुपया मालिकराम निषाद की स्मृति उनके पुत्र इन्द्रमन निषाद के द्वारा व पांचवा स्थान ग्राम मोहदा शिक्षक परमेश्वर साहू के द्वारा 1101 रुपया के सम्मान राशि मातारानी की छायाचित्र व श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया गया।

 

कार्यक्रम में जनपद उपाध्यक्ष नवागढ़ रितेश तिवारी, पूर्व जनपद डॉ. पंकज राम साहू, मंदिर अध्यक्ष सुरेश वर्मा, उपाध्यक्ष संतोष साहू, कोषाध्यक्ष डॉ. तोषुराम साहू, सचिव तुकाराम निषाद, संचालक ओमकार वर्मा, परमेश्वर साहू शिक्षक, ओमप्रकाश साहू शिक्षक, समस्त पंचगण, समस्त क्षेत्र व ग्रामवासी बड़ी संख्या में शामिल थे।

 

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट     


Back to top button