.

bheem army : गुरुकुल पब्लिक स्कूल में 4 साल की छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म मामले में भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े ने कवर्धा कलेक्टर-एसपी को सौंपा ज्ञापन | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

bheem army : कवर्धा | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | Bhim Army State President Rajkumar Jangde submitted a memorandum to Kawardha Collector-SP in the case of rape of a 4-year-old girl student in Gurukul Public School.

 

कवर्धा जिला मुख्यालय के गुरुकुल पब्लिक स्कूल में चार साल की छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म की भीम आर्मी प्रदेश अध्यक्ष ने कड़े शब्दों में निंदा कर कहा कि पालक अपने जिगर के टुकड़े को बड़े उम्मीद से स्कूल में भर्ती करता है कि मेरे बच्चे पढ़-लिखकर अच्छे इंसान बनेंगे। माता-पिता का नाम ऊंचा करेंगे। स्कूल प्रबंधन सभी छात्र छात्राओं को अच्छे से देख रेख करेगा।

 

लेकिन कवर्धा गुरुकुल पब्लिक स्कूल प्रबंधन की लापरवाही ऐसा की उसके स्कूल में पढ़ने वाले छात्रा देश के भविष्य के साथ स्कूल प्रांगण में ही दुष्कर्म होता है और स्कूल प्रबंधन को पता ही नहीं चलता, ऐसे गुरुकुल स्कूल को हमेशा हमेशा के लिए बंद कर देना चाहिए और कवर्धा जिला के गुरुकुल स्कूल प्रबंधन के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करना चाहिए। (bheem army)

कवर्धा एसपी को ज्ञापन सौेपते हुए.

जिस देश के स्कूल में बेटोयों के साथ ऐसा निंदनीय कृत्य हो ऐसे  स्कूल को पूरे देश के बंद होना चाहिए।

 

7 फरवरी को कवर्धा जिला के गुरुकुल पब्लिक स्कूल में 4 साल की छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म घटना की जानकारी लेने कवर्धा पहुंचे भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े पीड़ित परिवार से मिला। पीड़ित बच्ची का हाल-चाल जाना और कहा कि शर्मसार करने वाली इस घटना के सभी अपराधियों को उनके किए की सजा दिलवाना व स्कूल प्रबंधन पर सख्त से सख्त कार्यवाही कराना अब भीम आर्मी का काम है।

धम्मपदं- प्रज्ञावान, अप्रमादी व्यक्ति सबसे आगे हो जाता है | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन
READ

 

कवर्धा गुरुकुल स्कूल में चार साल की छात्रा के साथ हुए दुष्कर्म मामले में स्कूल की मान्यता रद्द कराने भीम आर्मी ने जिला कलेक्टर व एसपी को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द कार्यवाही कर स्कूल की मान्यता रद्द कराने व घटना में सन लिप्त सभी दोषियों को तत्काल गिरफ्तार कर फास्ट ट्रेक कोर्ट के माध्यम से त्वरित कार्यवाही करते हुए फांसी देने की मांग की। (bheem army)

bheem army
सौंपे गए ज्ञापन की प्रति.

स्कूल प्राचार्य बोर्ड ऑफ डायरेक्टर के सदस्यों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाए, गुरुकुल स्कूल की पंजीयन रद्द करते हुए स्कूल सील किया जाए। भीम आर्मी भारत एकता मिशन छत्तीसगढ़ उपरोक्त सभी मांगों पर तत्काल कार्यवाही की मांग करते हैं। 24 घंटे के अंदर उक्त सभी मांगों पर तत्काल कड़ी कार्यवाही नहीं होने पर भीम आर्मी भारत एकता मिशन पूरे प्रदेश के बहुजन समाज के साथ राष्ट्रीय कमेटी संस्थापक माननीय एडवोकेट चंद्रशेखर आजाद जी के नेतृत्व में गुरुकुल पब्लिक स्कूल कवर्धा का घेराव कर उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी। जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शासन प्रशासन की होगी। उक्त कथन के साथ भीम आर्मी ने जिला कवर्धा कलेक्टर व एसपी को आज सौंपा ज्ञापन। (bheem army)

 

ये खबर भी पढ़ें:

नकाब़ | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

Related Articles

Back to top button