.

डॉ भीमराव आंबेडकर जी के प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम में टपर्दा पहुंचे भीम आर्मी प्रदेशाध्यक्ष राजकुमार जांगड़े | ऑनलाइन बुलेटिन

रायगढ़ | ऑनलाइन बुलेटिन | रायगढ़ जिला अंतर्गत पुसौर ब्लाक के ग्राम पंचायत टपर्दा में विश्व रत्न, संविधान निर्माता डॉक्टर बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जी की आदम कद प्रतिमा के अनावरण भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े द्वारा किया गया। अनावरण कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बहुजन समाज उपस्थित था।

उपस्थित लोगों ने भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े का ढोल- नगाड़ों व फूल-मालओं के साथ भव्य स्वागत किया। भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष ने उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जुल्म करने वाले से ज्यादा जुल्म सहने वाला गुनहगार होता है। उनकी बातों को सुनकर उपस्थित जनसमूह ने तालियों की गड़गड़ाहट से स्वागत करते हुए उनका हौसला बढ़ाया।

कार्यक्रम में पहुंचे भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार जांगड़े का भीम आर्मी पुसौर ब्लाक व टपर्दा ग्राम पंचायत के बहुजन समाज ने ढोल नगाड़े के साथ फूलों का माला पहनाते हुए प्रदेशाध्यक्ष जांगड़े का भव्य स्वागत करते हुए कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया। जहां पर भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष ने भारत रत्न डॉक्टर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की आदमकद प्रतिमा को माल्यार्पण कर नमन करते हुए कार्यक्रम में शामिल बहुजन समाज के प्रतिष्ठित बुजुर्ग एवं माताओं का सम्मान करते हुए डॉक्टर आंबेडकर जी द्वारा दिए गए भारतीय संविधान में अधिकार व बहुजन महापुरुषों के मिशन संघर्ष को बताते हुए कहा कि जुल्म करने वालों से ज्यादा गुना जुल्म सहने वाला अपराधी होता है।

जुल्म सहने वाला और महापुरुषों का संदेश था कि बहुजन समाज को संगठित होकर के रहना है। बिकाऊ नहीं बल्कि टिकाऊ बनकर के देश में शासन करना है। कार्यक्रम में उपस्थित कॉलेज विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं को बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर जी, बाबा गुरु घासीदास जी, वीरांगना माता रमाबाई, सावित्रीबाई फुले, फूलनदेवी के बारे में बताते हुए कहा कि हमारे बहुजन समाज में जन्मे सभी वीरांगनाओं का मिशन को माता और बहनों को मिलकर के आगे बढ़ाने के लिए आज घर से निकलकर त्याग करने का जरूरत है।

घर में रहने की जरूरत नहीं है आज देश की स्थिति और समाज की स्थिति अंतिम चरण पर है और आज सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए सड़क में आकर संगठित होकर के अपने हक और अधिकार को बचाने के लिए अपनी बहन बेटियों के साथ हो रहे अन्याय अत्याचार के खिलाफ डटकर करके लड़ने का जरूत है।और इतना ही नही बल्कि समाज बहुजन समाज को किसी भी प्रकार की नशा पान का सेवन नहीं करने का अपील करते हुए कहा कि भीम आर्मी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गांव-गांव घर-घर जा जाकर के संगठन का विस्तार करने का सख्त निर्देश दिया गया और बहुजन समाज को गलत कृतियों से बचकर रहने का अपील करते हुए बहुजन समाज को संबोधित किया गया।

इस कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष के साथ में जांजगीर-चांपा जिला के पूर्व जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश बंजारे पहुंचे हुए थे। कप्रदा ग्राम पंचायत में प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भीम आर्मी रायगढ़ जिला के जिला अध्यक्ष माखन दास महंत पुसौर ब्लाक के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे।


Back to top button