.

बुद्ध जयंती जरूरतमंदों को भीम रेजीमेंट छत्तीसगढ़ बिलासपुर इकाई ने किया फल, सब्जी व राशन का वितरण | Newsforum

बिलासपुर | कोरोना संक्रमण का फैलाव रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन से रोजी-रोजगार छिन गए। इसमें सबसे अधिक मजदूर, रिक्सा चालक, फल व सब्जी विक्रेता और गरीब तबके के लोग प्रभावित हुए हैं। इससे उनकी रोजी-रोटी तो छिनी ही साथ ही उन्हें खाने तक के लाले पड़ गए। ऐसे हालात में भीम रेजीमेंट ने इनका दु:ख समझा और बुद्ध जयंति अवसर पर इन्हें मदद की।

भीम रेजीमेंट छत्तीसगढ़ बिलासपुर इकाई की ओर से गरीब मजदूर वर्ग एवं रिक्शा चालकों को फल, सब्जियां और राशन का सामान वितरण किया गया। सहयोग एवं वितरण के आयोजन में भीम रेजीमेंट प्रदेश महामंत्री डॉ. श्यामता साहू, जिला अध्यक्ष श्रीमती जयन्ती रत्नाकर, जिला सचिव सुनीता धीरज, जिला कोषाध्यक्ष नीलम बंजारे, सदस्य कुसुम रात्रे, कोमल बर्मन, सूर्यप्रकाश रात्रे, ब्लॉक प्रभारी मस्तूरी निकेश डहरिया, बिलासपुर विधानसभा अध्यक्ष बसपा शिवा मांझी एवं बिलासपुर विधानसभा महासचिव सूरज सोनवानी उपस्थित थे।

भीम रेजीमेंट छत्तीसगढ़ बिलासपुर इकाई की ओर से गरीब मजदूर वर्ग एवं रिक्शा चालकों को फल, सब्जियां और राशन का सामान वितरण करने के उपरांत भीम रेजीमेंट प्रदेश महामंत्री छत्तीसगढ़ द्वारा समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गई।


Back to top button