.

गिरौदपुरी धाम पहुंचे भीम रेजिमेंट प्रदेश अध्यक्ष दिनेश चतुर्वेदी, बाबा जी का दर्शन कर कार्यकर्ताओं से की मुलाकात | ऑनलाइन बुलेटिन

बलौदा बाजार / भाटापारा | (छत्तीसगढ़ बुलेटिन) | गुरु घासीदास बाबा की जन्म स्थली गिरौदपुरी में लगने वाले भव्य 3 दिवसीय मेले में देशभर से लोग पहुंचे और संत शिरोमणि श्री गुरु घासीदास के जन्म स्थान का भ्रमण कर दर्शन लाभ लिया। मेले में दिनेश चतुर्वेदी भीम रेजिमेंट प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ गिरौदपुरी धाम का भ्रमण किया। इस दौरान वे बाबा जी का दर्शन कर सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर व्यवस्था की जानकारी भी ली।

 

बता दें कि गुरु घासीदास बाबा की जन्म स्थली गिरौदपुरी में 3 दिनों का भव्य मेला आयोजित किया जाता है। इसे लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी की जाती है। स्वयं मंत्री रूद्रगुरू रुद्रगुरू द्वारा समीक्षा बैठक लेकर मेले की आयोजन व्यवस्था रखरखाव देखरेख आवश्यकता जरूरत सभी रूपरेखा की तैयारी में की गई थी।

 

बलौदा बाजार भाटापारा जिले के कसडोल विकासखंड के क्षेत्र में आने वाला गिरौदपुरी धाम जो संत श्री गुरु घासीदास बाबा का जन्म स्थान माना जाता है। जहां पर 7, 8, 9 मार्च को लगने वाली विशाल मेला का आयोजन किया गया जिसमें पूरे देश-प्रदेश के ही नहीं बल्कि विश्व के लोग भी मेला स्थल पर आते हैं। यह प्रसिद्ध स्थल संत शिरोमणि श्री गुरु घासीदास के जन्म स्थान नाम से जाना जाता है।

 

मेला स्थल पर पानी, बिजली तथा सड़क के किनारे लगे हुए दुकानों, मंदिर में दान पेटी और श्रद्धालुओं के लिए विशेष तौर पर दर्शन करने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। भीड़भाड़ सभी अनेक कार्यों के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहा तथा विशेष व्यवस्था की गई थी।

 

 

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट    


Back to top button