लोहड़गिया में किया गया सामुदायिक शौचालय का भूमिपूजन, ग्रामवासी रहे उपस्थित l ऑनलाइन बुलेटिन

बेमेतरा | (छत्तीसगढ़ बुलेटिन) | बेमेतरा जिले के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत लोहड़गिया मे आज शासन के महत्वपूर्ण योजना सामुदायिक शौचालय का भूमिपूजन किया गया।
जिसमें सरपंच हेमराम दिवाकर, बेदराम दिवाकर, उप सरपंच प्रतिनिधि उमेद वर्मा और लेखराम दिवाकर, सूर्या मात्रे, लक्ष्मी नारायण मात्रे और समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।