.

सुदर्शन समाज खड़गपुर के लगातार 25 से अधिक वर्ष तक अध्यक्ष रहे किशोरी लाल चुटेल जी का अस्थि विसर्जन कार्यक्रम कोलाघाट में 12 फरवरी को | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

डेस्क बुलेटिन | सुदर्शन समाज खड़गपुर के लगातार 25 से अधिक वर्ष तक अध्यक्ष रहे किशोरी लाल चुटेल जी का स्वर्गवास बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में 7 फरवरी 2023 को हो गया था। शोक प्रकट व पुष्प श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन 12 फरवरी 2023 की सुबह 6 से 8 बजे तक स्थान पोटर खोली, खड़गपुर पश्चिम बंगाल में किया जा रहा है। अतः आपसे विनम्र निवेदन है कि दुख की इस घड़ी में कृपया शामिल होकर मृत आत्मा को शान्ति प्रदान करें व इस संकट के समय शोकाकुल परिवार को धैर्य रखने के लिए ईश्वर से प्रर्थना करें।

 

यहां यह बताना आवश्यक होगा कि स्वर्गीय किशोरी लाल चुटेल जी ने अपना पूरा समय खड़गपुर, पश्चिम बंगाल में ही व्यतीत किए, जो उनकी कर्मभूमि व मातृभूमि भी है। वे बहुत मिलनसार व सामाजिक व्यक्ति थे। उनमें अद्भुत बुद्धि कौशल था, जिसका लाभ समय समय पर समाज को मिलता रहा है।

 

रोजी रोटी कमाने उनके बेटे प्रयाग राज चुटेल व अनुराग चूटेल बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में हैं, जहां वे (किशोरी लाल चुटेल जी) सपत्नीक बच्चों से मिलने पहुंचे थे। बिलासपुर, छत्तीसगढ़ में सामाजिक रीति रिवाज के साथ बड़े बेटे प्रयाग राज चुटेल ने पिता को मुखाग्नि दी। जिनका आगे का कार्यक्रम उनके पैतृक निवास खड़गपुर, पश्चिम बंगाल में किया जाना तय हुआ है।

 

स्वर्गीय किशोरी लाल चुटेल जी रेलवे में ग्रुप D में पदस्थ थे, और यहीं से वे रिटायर्ड भी हुए। उनकी हिंदी के अलावा अंग्रेजी व बांग्ला भाषा में अच्छी पकड़ थी। उन्होंने अपने सामाजिक जीवन में अनेक उत्कृष्ट कार्य किए। अनेक फैसले मील का पत्थर साबित हुए। उनके असमय चले जाने से समाज में कभी न भरने वाला स्थान हमेशा के लिए रिक्त रह गया। उनका जाना समाज ही नहीं वरन पूरे खड़गपुर के लिए अपूरणीय छती है।

 

विनीत,

प्रयाग राज चुटेल, अनुराग चुटेल, धर्मेन्द्र लाल चुटेल, योगेन्द्र चुटेल, शुभम चुटेल, हीरो चुटेल, अरुण चुटेल, कुंदन बेला, भीम बाघमार, राजु चौधरी, किशोरी चौधरी, संत लाल चौधरी, श्याम जनोंकर, अर्जुन बाघमार, राम लोचन बाघमार, हरि लाल बेला, हीरा लाल बेला, तरुण समुद्र, अमरदीप, राजा, बंटी, रघुवीर, संदीप, फुलचंद उसरबरसे, शंकर बाघमार, पन्ना बाघमार, अशोक महतो, विक्की पसेरीया, प्रमोद महतो, कुंदन चुटेल, गुलाब नाहर, सुदामा पसेरीया, रूपेश नाहर, राकेश नाहर, दीपक परिहार, शिव लाल पसेरीया, जगदीश कन्हैया, बसंत कन्हैया, संजीत कुंडे, दुलीचंद चौहान, नेमचंद पसेरीया, राजा पसेरीया, भगवान दिन बाघमार, रमेश सकतेल, होरी लाल बिरदा, नरेश मोगरे, विक्की ब्रह्मने, कमलेश तिवारी, तुलसी दास बर्मन, जीवन लाल ग्रांय, बाबु राव ग्रांय, मोती लाल ग्रांय, जगदंबा जयसवाल, बसंती सिनु राव, रतन बहमन, राज किशोर व्यास, राम व्यास, मनीष कन्हैया, ब्रांची बेरा, रवि चीन्ना, तापोश चीन्ना, मंनतोष चीन्ना, संजीत हांशु, बोनो दास, श्याम दास आदि गणमान्य लोगों की नाम शामिल हैं।

 

प्रयाग राज चुटेल

 


Back to top button