.

10वीं-12वीं ओपन परीक्षा भी घर बैठे देंगे परीक्षार्थी : जानिये परीक्षा को लेकर पूरा शेड्यूल | Newsforum

रायपुर | हायर सेकेंडरी परीक्षार्थियों के लिए उत्तर पुस्तिका और प्रश्न पत्र 21 जून से बटेंगे।  21 जून के प्रश्न पत्र का उत्तर 26 जून तक, 22 जून को मिलने वाली उत्तर पुस्तिका को 27 जून तक, 23 जून को मिलने वाले प्रश्न पत्र को 28 जून तक, 24 जून को मिलने वाले उत्तर पुस्तिका को 29 जून तक और 25 जून को मिलने वाले उत्तर पुस्तिका को 30 जून तक जमा करा सकते हैं।

हाई स्कूल की परीक्षा 1 जुलाई से शुरू होगी।  1 जुलाई को बांटी जाने वाली उत्तर पुस्तिका 6 जुलाई तक, 2 जुलाई को बांटी गई उत्तर पुस्तिका 7 जुलाई तक, 3 जुलाई को पार्टी जाने वाली उत्तर पुस्तिका 8 जुलाई तक, 4 जुलाई को बांटी जाने वाली उत्तर पुस्तिका 9 जुलाई तक और 5 जुलाई को बाटी जाने वाले उत्तर पुस्तिका 10 जुलाई तक जमा की जा सकेगी।

ओपन स्कूल की तरफ से परीक्षार्थियों को एसएमएस के जरिए प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका को लेकर मैसेज किया जाएगा जिन छात्रों को s.m.s  नहीं मिलता है वह वितरण के अंतिम दिन उपस्थित होंगे कोई विद्यार्थी अगर कोरोना पॉजिटिव होता है तो अपने किसी परिजन को प्रश्न पत्र लेने और जमा करने के लिए नामित किया जा सकता है।

©मस्तूरी से राम गोपाल भार्गव की रपट 


Back to top button