.

सरगुजा में सेंट्रल एक्साइज की दबिश, कारोबारी के मकान सहित कई ठिकानों पर एकसाथ कार्रवाई l ऑनलाइन बुलेटिन

अंबिकापुर l (छत्तीसगढ़ बुलेटिन) l मंगलवार को जीएसटी एवं सेंट्रल एक्साइज टीम ने सरगुजा के भट्टी रोड स्थित व्यवसायी ऋषि सिंह उर्फ टीनू के घर दबिश दी। जीएसटी एवं सेंट्रल एक्साइज डिपार्टमेंट के 12 सदस्यीय टीम कार्रवाई करने अंबिकापुर पहुंची है। टीम ने व्यवसायी के घर के अलावा अलग-अलग ठिकानों पर एकसाथ दबिश दी है। सेंट्रल एक्साइज की टीम ने जीएसटी संबंधित दस्तावेजों की पड़ताल कर रही है। डिप्टी कमिश्नर की मौजूदगी में यह कार्रवाई जारी है।

 

जीएसटी एवं सेंट्रल एक्साइज के अधिकारियों ने मीडिया से दूरी रखी है। कार्रवाई के संबंध में अधिकारियों द्वारा मीडिया को किसी तरह की जानकारी साझा नहीं की जा रही है। बताया जा रहा है कि व्यवसायी द्वारा जीएसटी का भुगतान नहीं किए जाने की शिकायत जीएसटी एंड सेंट्रल एक्साइज विभाग को मिली थी, जिसके बाद सेंट्रल टीम ने मंगलवार को व्यवसायी के घर सहित अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर दस्तावेजों की जांच कर रही है।

 

ठेकेदारी के साथ सब्जी व डेयरी का भी कारोबार

 

उल्लेखनीय है कि व्यवसायी ऋषि सिंह उर्फ टीनू विभिन्न कार्यों की ठेकेदारी करते हैं। साथ ही उनका सब्जी और डेयरी का भी बड़ा करोबार है। जीएसटी व सेंट्रल एक्साइज की छापेमारी के दौरान घर व व्यवसायिक ठिकानों में किसी के अंदर जाने व अंदर से बाहर आने पर पाबंदी लगा दी गई है। टीम के कई लोग बाहर भी खड़े रहे। वहीं काम करने वाले कर्मचारियों को भी बाहर नहीं आने दिया जा रहा है।

 

 


Back to top button