.

CG News: सड़क हादसा…शिक्षक को ट्रक ने कुचला…मौके पर तोड़ा दम… | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

दुर्ग | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | CG News: Tragic road accident,Teacher crushed by truc: जिले में सड़क दुर्घटना में एक सीनियर टीचर की मौत हो गई. बता दें कि हादसा दुर्ग जिले के ग्रामीण क्षेत्र उतई का है. जहां तेज रफ़्तार ट्रक ने शिक्षक की जान ले ली. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. इस हादसे में जिस शिक्षक की मौत हुई है उनका नाम नरोत्तम लाल भारती बताया जा रहा है।

 

Online bulletin dot in बता दें कि यह हादसा उतई के महिमा हॉस्पिटल के पास हुआ है. उनके स्टूडेंट्स ने बताया कि, सर जोरातराई स्कूल में करीब 15 साल अपनी दें चुके है. सर भारती सर के नाम से जाने जाते थे.

 

भारती सर के समय जिस किसी भी छात्र- छात्राओं ने उनसे शिक्षा लिया वे हमेशा उनका गुनगान करते है. हमारे प्रेरणा स्रोत भारती सर का इस प्रकार देहांत होना बहुत ही दुखद है।

 

ये भी पढ़ें:

E-Shram Card: ई-श्रम योजना का रजिस्ट्रेशन फिर हुआ शुरू ! सरकार इसमें देती हैं कई सारे फायदे, यहाँ जाने पूरा प्रोसेस | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 

गोमूत्र बेचकर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश ने कमाए 20 रुपये, अपनी गोशाला से लाए थे gomootr bechakar chhatteesagadh ke seeem bhoopesh ne kamae 20 rupaye, apanee goshaala se lae the
READ

Related Articles

Back to top button