CG News : आदिवासी हिंदू नहीं हैं, जनगणना में अलग धर्मकोड की करेंगे मांग, हम जंगलों में रहते हैं, हमारे रीति-रिवाज हिंदुओं से अलग, BJP बोली- यह बांटने की कोशिश | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

CG News : रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | Tribals are not Hindus, will demand separate religion code in census, we live in forests, our customs are different from Hindus, BJP said – this is an attempt to divide.
छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा द्वारा आदिवासियों को लेकर दिये गये बयान के बाद यह विवाद बढ़ता जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने इस बयान को लेकर कांग्रेस को घेरा है। हाल ही में राज्य के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने कहा था कि आदिवासी हिंदू नहीं है। इसपर पूर्व मंत्री और आदिवासी नेता केदार नाथ कश्यप ने कहा कि कांग्रेस आदिवासियों को बांटना चाहती है। उन्होंने कहा कि आदिवासी गणेश की पूजा करते आए हैं। (CG News)
भाजपा नेता ने आगे कहा कि कवासी का बयान और कुछ नहीं बल्कि आदिवासी समुदाय के लोगों को बांटने और उन्हें भ्रमाने की कोशिश है। यह हमारी संस्कृति में है हम बस्तर और पूरे देश में अपने आदिवासी देवी-देवताओं की पूजा करते हैं। छत्तीसगढ़ के मंत्री कवासी लखमा ने कहा था कि हम इस देश के मूल निवासी हैं। हम हिंदू से अलग हैं। हिंदू कहीं से आए हैं। जनगणना में हम आदिवासी धर्मकोड की मांग करेंगे। हम प्राचीन काल से इस जमीन पर रहे हैं। हम जंगलों में रहते हैं। हमारे रीति-रिवाज हिंदुओं से अलग हैं।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में इसी साल विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। आदिवासी बहुल माने जाने वाले इस राज्य में चुनाव के लिहाज से आदिवासी काफी अहम हैं। लेकिन चुनाव से पहले आदिवासियों के हिंदू ना होने की बात कह कर भूपेश बघेल सरकार के मंत्री ने एक नई बहस छेड़ दी है। (CG News)
ये खबर भी पढ़ें: