.

CGPSC : छत्‍तीसगढ़ को मिले 62 सहायक लोक अभियोजक, पंकज बांगड़े प्रथम,अंकित होरा दूसरे स्‍थान पर l ऑनलाइन बुलेटिन

रायपुर l (छत्तीसगढ़ बुलेटिन) l छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने शनिवार को सहायक जिला लोक अभियोजक अधिकारी (गृह विभाग) (CGPSC Result Declared) नियुक्ति सूची जारी की है। 62 पदों पर जारी सूची में पंकज कुमार बांगड़े राज्य में प्रथम और अंकित होरा ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है।

 

मिली जानकारी के अनुसार सहायक जिला लोक अभियोजक अधिकारी की भर्ती में 28 जनवरी 2022 को लिखित परीक्षा के परिणाम जारी किए गए थे। 62 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया में तीन गुना यानी 182 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। इसमें दो अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। उपस्थित 180 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 23 से 26 फरवरी तक चला। साक्षात्कार व लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट 62 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई।

 

प्रवीण्य सूची में स्थान पाने वाले 10 अभ्यर्थी

 

प्रथम से 10 तक क्रमश: पंकज कुमार बांगड़े, अंकित होरा, जया शर्मा, भावना खटवानी, दुलेश साहू, शिवांषु बैस, सचिन बाजपेयी, मंजू मिश्रा, उत्कर्ष उईके, अनिमा शुक्ला।

 

शैक्षणिक गतिविधियों में अंतिम दिन रहा नृत्य के नाम

 

रायपुर के शासकीय दूधाधारी बालिका महिला महाविद्यालय छात्रावास में 22 से 26 फरवरी तक शैक्षणिक गतिविधियों का आयोजन किया गया। इस आयोजन के अंतिम दिन नृत्य प्रतियोगिता हुई, जिसमें छात्राओं ने आकर्षक नृत्‍य की प्रस्‍तुति देकर लोगों को मन मोहा। योजन किया गया। इनमें एकल नृत्य में हरिप्रिया भोई प्रथम, सरिता चंदेल द्वितीय, कल्याणी खुटे तृतीय रहीं।

 

युगल नृत्य में सरिता चंदेल टीम प्रथम, नीलम डडसेना टीम द्वितीय, तेजेश्वरी टीम तृतीय, समूह नृत्य में गितिका बैस बेस्ट रहा।

 

उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता में पहला दिन एंटी रेगिंग पोस्टर, इंटरनेट मीडिया व्यक्तितत्व के विकास में सहायक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 

द्वितीय दिवस ललित कला के अंतर्गत फ्री हैंड रंगोली, मेहदी प्रतियोगिता आयोजित किया गया। तृतीय दिवस पाक कला अंतर्गत ब्रेड आधारित मीठे व नमकीन व्यंजन प्रतियोगिता, चौथा दिन एकल गायन, समूह गायन का आयोजन किया गया।


Back to top button