.

CA ने महिला का हाथ पकड़ कर आंख मारी; कहा- आज तुम बहुत खूबसूरत लग रही हो ch ne mahila ka haath pakad kar aankh maaree; kaha- aaj tum bahut khoobasoorat lag rahee ho

रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | शहर के एक बड़े चार्टेड अकाउंटेंट पर एक महिला ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। महिला एक इवेंट मैनेजर की पत्नी है। इस जोड़े ने मंदिर हसौद थाने में चार्टेड अकाउंटेंट के खिलाफ शिकायत दी है। मामले में छानबीन करते हुए अब पुलिस ने इस केस के सिलसिले में चार्टेड अकाउंटेंट को नोटिस जारी किया है। आरोपी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के रायपुर यूनिट के अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने इस पूरे मामले को झूठा बताया है और ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया है।

 

ये मामला बीते 28 अगस्त का है। शिकायत में इवेंट मैनेजर और उसकी पत्नी ने पुलिस से कहा है कि रात के वक्त होटल शैमरॉक ग्रीन में पार्टी आयोजित थी। वहां चार्टेड अकाउंटेंट महिला से बोला- आज तुम बहुत खूबसूरत लग रही हो, महिला को आंख मारी, हाथ दबाकर पकड़ा और आई लव यू कहा। इससे घबराई महिला ने आपत्ति करते हुए हाथ छुड़ा लिया और सारा मामला अपने पति को बता दिया। पार्टी में भी माहौल गर्माया, महिला और उसका पति चले गए।

 

अगले दिन महिला के पति ने चार्टेड अकाउंटेंट को फोन किया। महिला का दावा है कि जब उसके पति ने इस मामले को लेकर बात की तो चार्टेड अकाउंटेंट ने कह दिया कि वो बड़ा आदमी है, जिंदा नहीं छोड़ेगा। गुंडों को सुपारी देगा। महिला के पति ने इसके बाद थाने जाकर इस मामले में शिकायत की, महिला ने भी अपने साथ हुई घटना के बारे में पुलिस को बताया है। अपने शिकायती पत्र में महिला ने मांग की है कि आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करें।

 

पुलिस ने भेजा नोटिस

 

इस मामले में मंदिर हसौद पुलिस ने बताया कि पति-पत्नी ने लिखित शिकायत की है। शिकायत के आधार पर दोनों पक्षों को थाने बुलाकर पूछताछ की जा जाएगी। छेड़छाड़ और सुपारी देने की धमकी के आरोप में चार्टेड अकाउंटेंट को नोटिस दिया गया है, उन्हें थाने में पेश होकर अपना पक्ष रखने को कहा गया है, इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी।

 

ये शिकायत फेक है

 

इस बारे में चार्टेड अकाउंटेंट ने भी जवाब दिया है। उन्होंने कहा है कि इस मामले में कोई दम नहीं। जानबूझकर उन्हें फंसाने के लिए ये शिकायत की गई है। ये शिकायत फेक है। CA ने उस रात ऐसी किसी भी घटना से इंकार किया है।

 

प्रतिकात्मक चित्र

 

The CA caught the woman’s hand and glared at her; Said- you are looking very beautiful today

 

 

Raipur | [Chhattisgarh Bulletin] | A big chartered accountant of the city has been accused of molesting a woman. The woman is the wife of an event manager. The couple has filed a complaint against a chartered accountant at Mandir Hasaud police station. While investigating the matter, now the police has issued a notice to the Chartered Accountant in connection with this case. The accused had been the president of the Raipur unit of the Institute of Chartered Accountants of India. He has called the entire matter false and has denied any such incident.

 

This matter is from last August 28. In the complaint, the event manager and his wife have told the police that the party was held at Hotel Shamrock Green during the night. There the chartered accountant said to the woman – today you are looking very beautiful, looked at the woman, held her hand and said I love you. Frightened by this, the woman objected and freed her hand and told the whole matter to her husband. The atmosphere in the party also heated up, the woman and her husband left.

 

The next day the woman’s husband called the chartered accountant. The woman claims that when her husband talked about this matter, the chartered accountant said that he is a big man, will not leave him alive. Will give betel nut to the goons. After this, the woman’s husband went to the police station and complained in this matter, the woman has also told the police about the incident with her. In her complaint letter, the woman has demanded that action should be taken against the accused.

 

 Police sent notice

 

In this case, the Mandir Hasaud police told that the husband and wife have made a written complaint. Based on the complaint, both the parties will be called to the police station and interrogated. A notice has been given to the chartered accountant on charges of molestation and threatening to give betel nut, he has been asked to appear in the police station and present his side, after which further action will be taken.

 

 this complaint is fake

 

The Chartered Accountant has also replied in this regard. He has said that there is no merit in this matter. This complaint has been made to deliberately implicate them. This complaint is fake. CA has denied any such incident that night.

 

 

 

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट

 

7 राज्यों के 550 प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय प्रणवम महोत्सव में नृत्य-संगीत की बिखेरी छटा 7 raajyon ke 550 pratibhaagiyon ne raashtreey pranavam mahotsav mein nrty-sangeet kee bikheree chhata

 


Back to top button