.

छत्तीसगढ़ में 6 IAS अफसरों के तबादले chhatteesagadh mein 6 ias aphasaron ke tabaadale

रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | प्रदेश सरकार ने मंगलवार को IAS की तबादला सूची जारी की है, जिसमें 6 अफसरों के नाम है। सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत द्वारा जारी आदेश के मुताबिक IAS अंकित आनंद को ऊर्जा विभाग के सचिव व छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत कंपनी के अध्यक्ष के साथ ही मुख्यमंत्री सचिवालय के सचिव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।

 

मंगलवार की शाम मंत्रालय से जारी आदेश के मुताबिक गरियाबंद जिले की कलेक्टर नम्रता गांधी को मंत्रालय में पदस्थ किया गया है। उन्हें संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं रायपुर नगर निगम के आयुक्त प्रभात मलिक को गरियाबंद जिले का नया कलेक्टर बनाया गया है। रायगढ़ के जिला पंचायत सीईओ रवि मित्तल को रायपुर का नया जिला पंचायत सीईओ बनाया गया है।

 

जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मयंक चतुर्वेदी को नगर निगम रायपुर का नया कमिश्नर बनाया गया है। चतुर्वेदी रायपुर नगर निगम के साथ स्मार्ट सिटी के प्रबंध संचालक की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। वहीं दंतेवाड़ा जिले के अनुविभागीय अधिकारी अबिनाश मिश्र को रायगढ़ जिला पंचायत का मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) बनाया गया है।

 

6 IAS officers transferred in Chhattisgarh

 

Raipur | [Chhattisgarh Bulletin] | The state government has released the transfer list of IAS on Tuesday, in which the names of 6 officers are there. According to the order issued by Dr. Kamalpreet, Secretary, General Administration Department, IAS Ankit Anand has been given additional charge of Secretary, Energy Department and Chairman of Chhattisgarh State Electricity Company as well as Secretary, Chief Minister’s Secretariat.

 

According to the order issued by the ministry on Tuesday evening, Namrata Gandhi, the collector of Gariaband district, has been posted in the ministry. He has been given the responsibility of Joint Secretary. On the other hand, Raipur Municipal Corporation commissioner Prabhat Malik has been made the new collector of Gariaband district. Ravi Mittal, the District Panchayat CEO of Raigad, has been made the new District Panchayat CEO of Raipur.

 

Mayank Chaturvedi, Chief Executive Officer of District Panchayat Raipur, has been made the new Commissioner of Municipal Corporation Raipur. Chaturvedi will also handle the responsibility of Managing Director of Smart City along with Raipur Municipal Corporation. On the other hand, Sub-Divisional Officer of Dantewada district Abinash Mishra has been made Chief Executive Officer (CEO) of Raigad District Panchayat.

 

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट

 

 

महिला को हाथी ने कुचला, बेटी व‌ बहू ने भागकर बचाई जान mahila ko haathee ne kuchala, betee va‌ bahoo ne bhaagakar bachaee jaan

 


Back to top button