.

Chhattisgarh Assistant Teachers Strike News: सहायक शिक्षकों से हड़ताल स्थगित करने का आग्रह… संचालक लोक शिक्षण ने कहा- वेतन विसंगति के संबंध में शासन सहानुभूतिपूर्वक करेगा विचार | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

Chhattisgarh Assistant Teachers Strike News : रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | Assistant teachers urged to postpone the strike … Director Public Education said – Government will consider sympathetically regarding salary discrepancy.,

 

Online bulletin dot in: छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक एवं समग्र शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारियों ने आज संचालक लोक शिक्षण सुनील कुमार जैन से लोक शिक्षण कार्यालय में सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगतियों के संबंध में मुलाकात की।

 

संचालक सुनील कुमार जैन ने फेडरेशन के पदाधिकारियों से उनकी मांगों के संबंध में विस्तार से चर्चा की। संचालक ने शिक्षकों से कहा कि शासन ने सदा शिक्षकों के हित में निर्णय लिये हैं। नयी सरकार के आते ही समस्त शिक्षा कर्मियों का संविलयन किया गया है। 

 

सुनील कुमार जैन ने यह भी कहा कि सहायक शिक्षकों की मांगों पर शासन विचार करेगा। सुनील कुमार जैन ने प्रतिनिधिमंडल से आने वाली परीक्षा एवं छात्र हित को देखते हुए 6 फरवरी से होने वाली हड़ताल को स्थगित करने का आग्रह किया और उम्मीद जताई कि शिक्षक हड़ताल जैसा कोई कदम छात्रहित को दृष्टि में रखते हुये नही उठायेंगे।

 

बैठक में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक एवं समग्र शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष द्वय कौशल अवस्थी और बंसत कुमार कौशिक, उपाध्यक्ष द्वय रंजीत बेनर्जी और आदित्य गौरव, महासचिव द्वय सिराज बक्स और शेषनाग पाण्डे, प्रदेश सचिव ईश्वर प्रसाद चन्द्राकर, प्रवक्ता अलोक त्रिवेदी, मीडिया प्रभारी राजू टंडन, जिला अध्यक्ष रायपुर हेमकुमार साहू, जिला अध्यक्ष बेमेतरा अशोक धु्रव, ब्लॉक अध्यक्ष बागबाहरा प्रकाश बघेल उपस्थित थे।

 

ये खबर भी पढ़ें:

How To Detox Intestine: फलों से बनी ये पावरफुल ड्रिंक आंत की गंदगी को 24 घंटे में साफ कर देगी, जानें घर में बनाने का आसान तरीका | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 


Back to top button