.

जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा में छत्तीसगढ़ी राजभाषा दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

बिलासपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | किसी विषय को प्रभावी रूप से बताने के लिए प्रतियोगिता व नवाचार सबसे बेहतर तरीका होता है । इसी नवाचार का प्रयोग जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा के शिक्षक कलेश्वर साहू बखूबी से कर रहे हैं । बच्चों को नई-नई जानकारी देकर शिक्षित कर रहे हैं। प्रतिदिन की भांति आज भी शाला में शुरुवात राजकीय गीत के साथ हुआ।

 

शाला शिक्षक कलेश्वर साहू द्वारा छत्तीसगढ़ी दिवस के विषय में विस्तार से बताया गया साथ ही साधराम मरकाम प्रधान पाठक शिक्षक शशिकांत कौशिक व पुनीराम साहू द्वारा महतारी भाखा के बारे में बताया गया जिसे बच्चें बड़े उत्साहपूर्वक सुने। शाला के शिक्षक कलेश्वर साहू नवाचारी के साथ-साथ बच्चों को छत्तीसगढ़ी भाखा पर विभिन्न गतिविधि कराने के लिए पूरे जिले में जाने जाते हैं।

 

उनका लेख, गीत-कविता विभिन्न पत्र- पत्रिकाएं में प्रकाशित होते रहते हैं। जनपद प्राथमिक शाला बिल्हा में छत्तीसगढ़ी दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस दिन बच्चे से लेकर शिक्षक- शिक्षिकाएं छत्तीसगढ़ी भाखा का उपयोग करते अध्ययन अध्यापन कार्य किए।

 

बच्चों में किताबी ज्ञान के साथ-साथ सामान्य ज्ञान का होना अति आवश्यक है। सामान्य ज्ञान के बिना आज इंसान कठपुतली की तरह है। सामान्य ज्ञान के बिना आदमी को शासकीय/अशासकीय पद प्राप्त करना मुश्किल हो गया है। इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर शिक्षक कलेश्वर साहू बच्चों को 3 बजे के पश्चात सामान्य ज्ञान का कक्षा लेते हैं जिसे शाला के प्रधान पाठक साधराम मरकाम व अनिता कौशिक का भरसक सहयोग मिल रहा है।

 

छत्तीसगढ़ी दिवस के इस पावन अवसर पर शाला में छत्तीसगढ़/छत्तीसगढ़ी भाषा से संबंधित विषय पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका सफलतम प्रयोग शाला के शिक्षक कलेश्वर साहू द्वारा किया गया इस दौरान बच्चों में जबरदस्त उत्साह देखा गया। इस प्रतियोगिता में हर्षिता कोर्राम, रुनझुन पाल संयुक्त रुप से प्रथम स्थान, ऋग्वेद थापर, लवली पाल संयुक्त रुप से द्वितीय स्थान, तुषार कौशिक तृतीय स्थान प्राप्त किए व शाला के प्रधान पाठक साधराम मरकाम के कर कमलों से प्यारे बच्चों को पुरुस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम का परिकल्पना व संचालन सहायक शिक्षक कलेश्वर साहू द्वारा किया गया।

भूपेश सरकार की अहम पहल..! सूचना का अधिकार कानून होगा आसान ..! देश का 6वां राज्य बनेगा छत्तीसगढ़... | ऑनलाइन बुलेटिन
READ

 

इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक संचालन के लिए विकास खंड शिक्षा अधिकारी आर एस राठौर, बीआरसी देवीप्रसाद चंद्राकर, संकुल प्रभारी प्राचार्या श्यामला कंवर, संकुल समन्वयक केशव वर्मा,प्रधान पाठक साधराम मरकाम, अनीता कौशिक, धीरेंद्र पांडेय, पुनीराम साहू शशिकांत कौशिक, श्वेता केसरी, नीलम सूर्यवंशी, पुष्पा महेश्वरी, रामजी चतुर्वेदी, अभिषेक शर्मा, टेकराम लहरे, शिक्षक शिक्षिकाएं व नगर के नागरिकों द्वारा बधाई व शुभकामनाएं दी गई।

 

ये भी पढ़ें:

सीवर का आदमी | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

Related Articles

Back to top button