.

छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ने कोरोना प्रोटोकॉल के विपरित ड्यूटी लगाने की जांच व शासन के आदेशानुसार 1 माह के भीतर अनुकम्पा नियुक्ति देने की मांग | Newsforum

कोरबा | छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ जिला इकाई कोरबा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मुकुन्द उपाध्याय, जिलाध्यक्ष नित्यानंद यादव, कार्यकारी जिलाध्यक्ष विनय शुक्ला, जिला सचिव विपिन यादव, जिला सक्रिय सदस्य भूपेंद्र राठोर के नेतृत्व में 21 मई को कलेक्टर किरण कौशल के नाम डिप्टी कलेक्टर भरोसा राम ठाकुर को ज्ञापन सौपा गया।

सौंपे गए ज्ञापन में मुख्य रूप से शिक्षक सधवा राम बंजारे के ड्यूटी को कोविड प्रोटोकॉल के विपरित लगाने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई हेतु ज्ञापन सौंपा। साथ ही शिक्षा विभाग के कर्मचारियों की मृत्यु पर शासन के आदेशानुसार 1 माह के भीतर अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने हेतु मांग की गई।

ज्ञात हो कि आज सुबह 11 बजे संघ के सक्रिय सदस्य विनय झा, बृजेश कुमार त्यागी के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पौड़ी उपरोड़ा से श्री बंजारे के अनुग्रह राशि 50 हजार नकद लेकर अपने निजी खर्च से उनके गृह निवास पहुंचकर भैंसतरा बलौदा गए। वहां उनकी अनुपस्थित रहने पर उनके मायका कछार कोटमिसोनार पहुंचकर अनुग्रह राशि सौंपी। श्री झा व श्री त्यागी द्वारा किये गए इस समर्पित कार्य हेतु छत्तीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ धन्यवाद एवं हृदय से आभार व्यक्त करती है।

साथ ही श्रीमती सुषमा लहरे जिनकी ड्यूटी के दरमियान मौत हो गई, का भी संघ द्वारा सक्रियता दिखाते हुए मुकुन्द उपाध्याय द्वारा संबंधित विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी संदीप पाण्डेय से जल्द अनुग्रह राशि उनके पिता परदेशी राम घृतलहरे के अकाउंट नम्बर में भेजने हेतु चर्चा की गई। जिस पर श्री पांडेय ने तुरन्त कार्रवाई करने की बात कही है।


Back to top button