.

दिल्ली में सीएम केजरीवाल के घर पर हुए हमले की निंदा कर ‘आप’ ने दोषियों पर कार्यवाही करने की मांग | ऑनलाइन बुलेटिन

बिलासपुर | (छत्तीसगढ़ बुलेटिन) | आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास पर कल बुधवार रात्रि किये गए हमले की आम आदमी पार्टी बिलासपुर तीव्र भर्त्सना एवं निंदा करती है। पार्टी दोषी दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं उनके विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की भी मांग करती है।

 

आप ने विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी जनअपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरी है, महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गयी है एवं जनता भारतीय जनता पार्टी की रीति एवं नीतियों से वस्त हो चुकी है। इसी का नतीजा है कि भारतीय जनता पार्टी को पंजाब राज्य में आम आदमी पार्टी के हाथों बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा है। उसी हार की बौखलाहट में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल के निवास पर हमला किया सीसीटीवी कैमरे तोड़ डाले एवं बंगले के द्वार पर रंग डाल दिया।

 

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और कार्यकताओं का लोकतांत्रिक तरीकों पर विश्वास नहीं है और वे विध्वंसक कार्यवाहियों पर विश्वास करते हैं। उन्हीं विध्वंसक सोच को केंद्र में रखकर उन्होंने केजरीवाल के निवास पर हमला किया है जो कि पूर्णतः अनुचित है तथा उस कृत्य के लिए उन्हें दण्डित किया जाना आवश्यक है।

 

अतः आम आदमी पार्टी, बिलासपुर यह मांग करती है कि पार्टी के इन कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को तत्काल गिरफ्तार किया जावे व दण्डित किया जावे।

 

उक्त जानकारी आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला ने दी।

 

 


Back to top button