.

सामयिक परिवेश छत्तीसगढ़ अध्याय द्वारा पर्यावरण दिवस पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन | Newsforum

सामयिक परिवेश छत्तीसगढ़ अध्याय द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर भव्य कवि सम्मेलन का आयोजन 5 जून 2021 को धनेश्वरी सोनी “गुल” बिलासपुर, छत्तीसगढ़ की अध्यक्षता में ऑनलाइन संपन्न हुआ।

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हेमंतो मुखर्जी, प्राचार्य डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, खरमोरा, कोरबा, छत्तीसगढ़, विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान संपादक अध्यक्ष ममता मेहरोत्रा, संपादक संजीव कुमार मुकेश एवं सह संपादक सह राष्ट्रीय सलाहकार श्याम कुंवर भारती उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन चितरंजन कुमार चौहान, व्याख्याता(हिंदी), नवोदय विद्यालय, जिला-हावेरी, कर्नाटक ने किया।

 

कार्यक्रम का शुभारंभ कौशल्या खुराना, व्याख्याता शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय- अरदा, द्वारा सरस्वती वंदना से किया गया। राम कुमारी देवांगन, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला -जेंजरा, कटघोरा (कोरबा) की शिक्षिका द्वारा स्वागत गीत एवं द्रौपदी साहू, शिक्षिका, जय भारत इंग्लिश मीडियम हाई स्कूल-कटघोरा-कोरबा द्वारा अपनी सुमधुर आवाज में छत्तीसगढ़ के राजगीत “अरपा पैरी के धार” का भव्य प्रस्तुतिकरण किया गया।

 

कार्यक्रम के प्रतिभागी कवियों में मुख्य रूप से सरस्वती राजेश साहू, अशोक गोयल, पिलखुआ, हापुड़, राम कुमारी देवांगन, कौशल्या खुराना कोरबा, नम्रता श्रीवास्तव, बांदा, उत्तर प्रदेश, दिलीप कुमार पटेल “दीप” बेमेतरा, नवेद रजा “दुर्गवी” कवि/ शायर, दुर्ग, छत्तीसगढ़, सरोज साव “कमल” रायगढ़, जगन्नाथ हिमधर एवं संदीप काठ, हरियाणा विशेष रूप से उपस्थित होकर पर्यावरण व पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली के परिप्रेक्ष्य में बहुत ही सकारात्मक संदेश कविता द्वारा प्रस्तुत किए।

 

इस विशेष अवसर पर विशिष्ट अतिथि – सह संपादक श्याम कुंवर भारती ने संदेशप्रद कविताओं तथा सकारात्मक विचारों द्वारा सभी का हौसला अफजाई किए। पर्यावरण की सुरक्षा करने हेतु सबका आह्वान किया। उन्होंने सभी के उज्जवल भविष्य हेतु अभिनंदन प्रेषित किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हेमंतो मुखर्जी ने सभी कवियों की भूरी-भूरी प्रशंसा की और पर्यावरण दिवस पर प्रकृति को बचाने हेतु अपना संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा हम सबकी जिम्मेदारी है। हमें जल, वायु, भूमि और जैव मंडल को सुरक्षित रखना चाहिए। धन्यवाद ज्ञापन व आभार प्रदर्शन दिलीप कुमार पटेल बेमेतरा द्वारा किया गया।

 


Back to top button