.

CRPF का जवान अधिक ब्याज के लालच में ऑनलाइन ठगा गया 11 लाख रुपए l Onlinebulletin

रायपुर l onlinebulletin.in l onlinebulletin l अधिक ब्याज का लालच देकर राजधानी में साइबर ठगों ने सीआरपीएफ के एक जवान को अपना निशाना बनाया है। crpf के जवान ने लालच में आकर 11 लाख रुपये से अधिक ठगों के खाते जमा कर दिए। रुपये वापस मांगने पर ठगों द्वारा लीगन प्रोसेस का हवाला दिया जाना लगा, तब crpf जवान को ठगी का अहसास हुआ।

 

 

प्रार्थी की शिकायत पर विधानसभा थाने में अज्ञात ठगों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। अज्ञात कॉलधारकों को साइबर सेल के जरिए ट्रेस किया जा रहा है

 

 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 29 नवंबर 2020 को सड्डू निवासी सीआरपीएफ जवान विशाल उपाध्याय के पास अज्ञात नंबर से कॉल आया था। अज्ञात कॉलर ने अपना परिचय एक कंपनी के प्रतिनिधि के तौर

 

 

उन्होंने कंपनी में पैसा जमा करने पर 6 माह बाद 10 प्रतिशत की दर पर ब्याज देने की बात कही। जवान ठगों की बातों में आ गया। जवान ने ज्यादा ब्याज के चक्कर में ठगों के बताए अलग-अलग खातों में 7 लाख 12 हजार 800 रुपए जमा कर दि

 

जवान ने जब जमा कराई रकम की वापसी के लिए कॉल किया तो एक और कंपनी के नाम से दोबारा जवान को झांसे में लिया गया और इस बार उससे 3 लाख 97 हजार 700 रुपए जमा करा लिया गया।

 

 

इसके बाद प्रार्थी को पैसा वापस करने के लिए लीगल प्रोसेस का हवाला देते हुए गुमराह करने लगे। आखिरकार जवान को ठगे जाने का एहसास तो उसने पुलिस थाने में शिकायत की। फिलहाल पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है

 

ए।दी। । में लिया है।

 

 


Back to top button