.

छत्तीसगढ़ के 15 नगरीय निकायों में चुनाव : 20 दिसंबर को वोटिंग, 23 को होगी काउंटिंग l Onlinebulletin.in

रायपुर l Onlinebulletin.in l Onlinebulletin l छत्तीसगढ़ के 10 जिलों के 15 नगरीय निकायों में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने चुनाव की तारीखों की घोषणा करते हुए बताया कि 20 दिसंबर को वोटिंग और 23 दिसंबर को काउंटिंग होगी। इस घोषणा के साथ ही चुनाव वाले क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

 

 

निर्वाचन आयोग के मताबिक 4 नगर पालिक निगम, 5 नगर पालिका परिषद और 6 नगर पंचायतों में चुनाव होंगे। साथ ही प्रदेश के 17 वार्डों में भी पार्षद पद के लिए उप चुनाव में वोट डाले जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने निर्वाचन प्रक्रियाओं के दौरान कोविड-19 गाइडलाइन के पालन के निर्देश दिए हैं।

 

 

नवा रायपुर के निर्वाचन भवन में प्रेस कांफ्रेंस में राज्य निर्वाचन आयुक्त राम सिंह ने बताया कि मतदान के लिए निर्वाचन आयोग ने 18 पहचान पत्र की अनुमति दी है। चुनाव और उप चुनाव के लिए कुल 1037 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चुनाव बैलेट पेपर और मतपेटी के माध्यम से किया जायेगा। पूर्व के नियम को इस बार भी लागू रखा गया है।

 

प्रत्याशी ऑनलाइन फार्म भरेंगे। आनलाइन पर्चा भरने के लिए कलेक्टर व रिटर्निंग अधिकारी को जरूरी निर्देश दिए गए हैं। 27 नवंबर को चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी जाएगी। इसी दिन मतदान केंद्रों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। वहीं 3 दिसंबर नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि रहेगी। 4 दिसंबर को स्क्रूटनी होगी और 6 दिसंबर तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकेंगे। 20 दिसंबर को मतदान और 23 दिसंबर को मतगणना की जाएगी। चुनाव में नोटा का भी विकल्प रहेगा।

 

इन नगरीय निकायों में होंगे चुनाव

 

10 जिलों के 15 नगरीय निकायों में आम चुनाव होंगे, जिसमें से चार नगर पालिक निगमों- बीरगांव, भिलाई, भिलाई-चरोदा और रिसाली शामिल है। पांच नगर पालिका परिषदों में सारंगढ़, बैकुंठपुर, शिवपुर-चरचा, जामुल, खैरागढ़ और छः नगर पंचायतों में प्रेमनगर, मारो, नरहरपुर, कोंटा, भैरमगढ़ और भोपालपट्टनम शामिल हैं।

 

 

तैयारियों में जुटे दल के नेता

 

वैश्विक महामारी की वजह से इन नगरीय निकायों में चुनाव नहीं हो पाए थे। राजनीतिक दल काफी लंबे समय से चुनाव का इंतजार कर रहे थे। घोषणा के साथ ही भाजपा-कांग्रेस सहित अन्य राजनीतिक दलों के लोग चुनावी तैयारियों में जुट गए हैं।

 

रायपुर के बीरगांव नगर निगम सहित दुर्ग जिले के भिलाई, भिलाई-चरोदा और रिसाली नगर निगम में चुनाव होंगे। भिलाई से अलग होकर बने रिसाली नगर निगम का यह पहला चुनाव है। दुर्ग जिले के सबसे ज्यादा निकाय में चुनाव होंगे। बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू भी दुर्ग जिले के निवासी हैं।

 

©नवागढ़ मारो से धर्मेंद्र गायकवाड़ की रपट


Back to top button