.

छत्तीसगढ़ हाट परिसर में सजी गजल एवं सुगम संगीत की शाम | ऑनलाइन बुलेटिन

रायपुर | (छत्तीसगढ़ बुलेटिन) | छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा रायपुर के पंडरी स्थित छत्तीसगढ़ हाट परिसर में आज शाम गजल एवं सुगम संगीत की शानदार प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी गई। इस 10 दिवसीय राज्य स्तरीय खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में संध्याकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। अर्न्तराष्ट्रीय भजन एवं गजल गायक   प्रभन्जय चतुर्वेदी व समूह द्वारा गजल एवं सुगम गायन की शानदार प्रस्तुति से दी गई। उल्लेखनीय है कि   चतुर्वेदी को लता मंगेशकर पुरस्कार और छत्तीसगढ़ शासन द्वारा चक्रधर सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है।

छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा आयोजित प्रदर्शनी में संस्कृति विभाग के सहयोग से स्थानीय लोक कलाकारों को प्रतिदिन सांस्कृतिक प्रस्तुति के लिए मंच उपलब्ध कराया है। सांस्कृतिक कार्यक्रम लोगों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। छत्तीसगढ़ हाट परिसर में छत्तीसगढ़ी लोक संगीत यहां आने वाले लोगों को लुभा रहा है। आमजन यहां छत्तीसगढ़ी लोक गीत एवं नृत्य का आनंद उठा रहे हैं।

गौरतलब है कि ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने 22 मार्च को   राजेन्द्र तिवारी की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया था। इस प्रदर्शनी का आयोजन छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा किया गया है। इस कार्यक्रम का प्रायोजक खादी तथा ग्रामोद्योग आयोग है। दस दिवसीय आयोजन के दौरान प्रत्येक दिवस संध्या 7 बजे से संस्कृति विभाग के सहयोग से विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैं। सांस्कृतिक संध्याकालीन कार्यक्रम में शनिवार को   अंचल शर्मा और साथी द्वारा आर्केस्ट्रा एवं सुगम संगीत की प्रस्तुति दी जाएगी। सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम में बड़ी संख्या में दर्शकगण उपस्थित थे।


Back to top button