.

फर्जी IAS छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार: खुद को आईएएस बताकर अधिकारियों पर जमाता था धौंस… जबरन वसूली करते ऐसे पकड़ा गया लोक कलाकार | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

रायपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] |Raipur Crime News: Fake IAS arrested in Chhattisgarh: He used to bully officers by pretending to be IAS… Folk artist caught doing extortion.

 

स्वयं को आई.ए.एस. अधिकारी बताने वाला फर्जी आई.ए.एस. अधिकारी तारणदास भारती को गिरफ्तार कर लिया गया है। राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला है। संस्कृति एवं पुरातत्व संचालनालय की तरफ से थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया गया। (Fake IAS arrested in Chhattisgarh)

 

संस्कृति एवं पुरातत्व के संचालक के समक्ष एक व्यक्ति उपस्थित होकर अपना नाम तारणदास भारती होना बताने के साथ ही स्वयं को यू.पी. कैडर के 2016 बैच के आई.ए.एस. होना तथा वर्तमान में अपनी पदस्थापना लखनऊ में होना बताया। (Fake IAS arrested in Chhattisgarh)

 

तारणदास भारती द्वारा एक आवेदन प्रस्तुत कर अवगत कराया गया कि वे एक लोक गायक रहे हैं और एक संस्था चलाते हैं तथा उनकी संस्था को शासन की ओर से आर्थिक सहयोग प्रदाय किया जाए। तारणदास भारती के आवेदन में उनके नाम के साथ आई.ए.एस. अंकित किया गया था जिस पर संचालक को तारणदास भारती पर शक हुआ। (Fake IAS arrested in Chhattisgarh)

 

जांच करने पर तारणदास भारती को फर्जी व्यक्ति होना पाया गया जिसने संस्कृति एवं पुरातत्व कार्यालय में पहुंचकर स्वयं को आई.ए.एस. अधिकारी होना बताया था। (Fake IAS arrested in Chhattisgarh)

 

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना सिविल लाईन पुलिस की टीम द्वारा तारणदास भारती को पकड़कर पूछताछ करने पर उसके द्वारा संचालक को स्वयं को आई.ए.एस. अधिकारी होना बताना स्वीकार किया गया। (Fake IAS arrested in Chhattisgarh)

मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने कहा- गांव के विकास के लिए हरसंभव की जाएगी मदद | newsforum
READ

 

आरोपी तारणदास भारती को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से फर्जी लेटर पेड एवं सील जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 30/23 धारा 170 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। (Fake IAS arrested in Chhattisgarh)

 

गिरफ्तार आरोपी – तारणदास भारती पिता प्रेमलाल भारती उम्र 34 साल निवासी ग्राम छेरकापुर थाना पलारी जिला बलौदा बाजार है। (Fake IAS arrested in Chhattisgarh)

 

ये खबर भी पढ़ें:

Sahara India SEBI Helpline: सेबी ने जारी किया नया हेल्पलाइन, इस नंबर पर फोन कर करे क्लेम, सहारा से क्लेम लेने के लिए क्या करें, यहां जाने सब कुछ | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 

Related Articles

Back to top button