.

छत्तीसगढ़ में किसान आंदोलन, प्रदर्शन करने ट्रैक्टर लेकर पहुंचे अन्नदाता, MSP की मांग l Onlinebulletin.in

रायपुर l Onlinebulletin.in l onlinebulletin l किसान आंदोलन को एक साल पूरा हो गया है। शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में हजारों किसानों ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ पैदल मार्च किया और मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हल्ला बोला।

 

आंदोलन में शामिल होने प्रदेशभर से बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर से रायपुर आए हैं। किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की मांग कर रहे हैं। पैदल मार्च और सभा के बाद किसान प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपेंगे।

 

बता दें कि प्रधानमंत्री ने 3 कृषि कानूनों को वापस लेने के ऐलान के बावजूद अन्नदाता आंदोलन को खत्म करने तैयार नहीं है।

 

किसानों के इस प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस के जवान भी तैनात किए गए हैं। किसानों की ट्रैक्टर रैली सिद्धार्थ चौक होते हुए बूढ़ा तालाब पहुंची। छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ के संयोजक मंडल सदस्य और अखिल भारतीय क्रांतिकारी किसान सभा के सचिव ने बताया कि छत्तीसगढ़ के सभी जिलों से हजारों की संख्या में किसान रायपुर पहुंचे हैं।

 

किसान नेताओं ने बताया कि कई किसानों को बोरियाखुर्द के पास रोक लिया गया है। कई किसान दूर-दूर से पैदल मार्च करते हुए रायपुर पहुंचे हैं। किसान नेता हेमू साहू ने कहा कि तीन कृषि कानून वापस करने की घोषणा हुई है। अब एमएसपी गारंटी कानून के लिए किसान अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अन्नदाताओं के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे।

जब तक मांगें पूरी नहीं तब तक आंदोलन

 

किसान नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के विरोध में शुरू हुए किसान आंदोलन को एक साल पूरा हो गया है। सरकार ने तीन कानून को वापस लिया है, लेकिन एमएसपी सहित किसानों की सभी मांगें पूरी नहीं हुई है। सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सहित कई मांगों पर मौन धारण कर लिया है। जब तक किसानों की सभी मांगें पूरी नहीं होतीं तब तक आंंदोलन जारी रहेगा।


Back to top button