.

शिक्षक कला व साहित्य अकादमी जिला कोरबा का पाक्षिक कार्यक्रम – शिकसा काव्य संगम कोरबा सम्पन्न | Newsforum

कोरबा | शिक्षक कला व साहित्य अकादमी जिला कोरबा छत्तीसगढ़ के द्वारा शिक्षकों एवं छात्रों के लेखन क्षमता को निखारने व मंच प्रदान करने के लिए एक आनलाईन पाक्षिक कार्यक्रम ” शिकसा काव्य-संगम कोरबा ” माह के प्रथम व तृतीय बुधवार को रात 8 बजे आयोजित किया जाता है।

 

इसी सत्रहवीं कड़ी में इस पाक्षिक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई, जो कि 15 सितंबर रात्रि 8 बजे से गुगल मीट पर सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में शिक्षक कला व साहित्य अकादमी के संयोजक व संस्थापक – डॉ. शिवनारायण देवांगन “आस” आरम्भ से अंत तक उपस्थित रहे एवं अपने आशीर्वचन से सबका हौसला बढ़ाये।

 

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती भोज कुमारी खांडेकर, सब डिविज़नल ऑफिसर (रूलर इंजीनियर सर्विसेज़) सारंगढ़ (छ.ग.) उपस्थित रहीं उन्होंने समस्त गुरुजनों को देश के कर्णधार बताया और अकादमी का भूरी भूरी प्रशंसा की।

 

कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता श्रीमती गीता देवी हिमधर जिलाध्यक्ष शिक्षक कला व साहित्य अकादमी जिला कोरबा ने की।विशिष्ट अतिथि – कौशलेंद्र पटेल ,प्रांताध्यक्ष शिकसा, सुश्री लक्ष्मी करियारे प्रांतीय उपाध्यक्ष शिकसा  शिक्षिका, लोकगायिका, बोधीराम साहू- प्रांतीय सयुक्त सचिव शिकसा, संरक्षक – व्ही.के.सिंह की गरिमामय उपस्थिति रही। कार्यक्रम का संचालन – श्रीमती निशा चंद्रा,व्याख्याता शा. उ. मा. वि.करतला के द्वारा किया गया।

 

शिक्षिका सुश्री कंचन मौरे के द्वारा सुमधुर स्वर में सरस्वती वंदना की प्रस्तुति दी गई। रूपेश चौहान सहा.शिक्षक, कटघोरा के द्वारा राजगीत की प्रस्तुति दी गई तत्पश्चात आमंत्रित प्रतिभागी कवियों द्वारा सुमधुर स्वर में स्वरचित काव्य एवं गीत की प्रस्तुति ने सबके मन को मोह लिया। प्रस्तुति देने वाले कवियों में कु. विजय लक्ष्मी मिश्रा,व्याख्याता शा. हाई स्कूल हरनमुड़ी,पाली,जगजीवन कैवर्त्य, शिक्षक, शा. पूर्व मा. शाला बरपाली, करतला, द्रौपदी साहू शिक्षिका जय भारत इंग्लिश मीडियम हा. स्कूल कटघोरा, मनीराम साहू शिक्षक शा. मा. शाला जमनीपाली, करतला, सविता जायसवाल शिक्षक शा. मा. शाला जोगीपाली, करतला ने प्रस्तुति दी।

 

प्रांतीय उपाध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी करियारे, श्रीमती कौशल्या खुराना, श्रीमती गीता बंजारे एम.पी. पटेल ने भी अपना गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को डॉक्टर प्यारेलाल आदिले प्राचार्य जय बुढा देव कॉलेज कटघोरा बुधराम साहू, घनश्याम प्रसाद श्रीवास, श्रीमती शांति थवाइत, मनोज वैष्णव ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में एम सी हिमधर बी. पी. चंद्राकर, श्रीमती मंजू प्रधान, कुलदीप कुर्रे श्रीमती विभा पाठक, संतोष कटहले, मनीष बंजारे, प्रतिभा यादव, ज्योति कन्नौजे, श्रीमती मंजुला श्रीवास्तव, जगन्नाथ हिमधर, श्रीमती मंजूषा नायर, भानु प्रसाद साहू, श्रीमती कविता हिमधर, प्रांतीय स्तर के कोरबा इकाई के अनेक शिक्षक व पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

कार्यक्रम के अंत में शिक्षक कला व साहित्य अकादमी जिला कोरबा के महासचिव-मधुलिका दुबे ने आभार प्रदर्शन किया, एवं सभी प्रतिभागियों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।


Back to top button