.

रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर : चालू होगी लोकल ट्रेन, दैनिक यात्रियों को मिलेगी राहत | newsforum

बिलासपुर | भारत में कोरोना संक्रमण फैलने के बाद से यात्री ट्रेनों के पहिए थमें हुए हैं। हालांकि रेलवे ने फौरी राहत देते हुए लंबी दूरी की कुछेक ट्रेनों का संचालन शुरु तो किया है लेकिन इससे दैनिक यात्रियों को राहत नहीं मिल रही है। इसी बीच रेलवे से दैनिक यात्रियों के लिए राहत भरी खबर आई है। रेलवे लोकल ट्रेन चलाने जा रहा है। जिससे दैनिक यात्रियों को राहत मिलेगी।

 

रेल यात्रियों की सुविधाओ एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे के बिलासपुर-रायपुर-डोंगरगढ़ के मध्य से 12 सवारी स्पेशल ट्रेन 12 फरवरी से शुरू किया जा रहा है। इन गाड़ियों में गाड़ी संख्या 08261/ 08262 बिलासपुर–रायपुर–बिलासपुर सवारी स्पेशल ट्रेन का परिचालन 12 फरवरी से, गाड़ी संख्या 08727/08728 बिलासपुर–रायपुर–बिलासपुर मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 13 एवं 14 फरवरी से, गाड़ी संख्या 08703/08704 रायपुर–दुर्ग–रायपुर मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 12 फरवरी से, गाड़ी संख्या 08717 रायपुर–दुर्ग मेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन 14 फरवरी से, गाड़ी संख्या 08708 दुर्ग–रायपुर मेमू स्पेशल का परिचालन 15 फरवरी से, गाड़ी संख्या 08705/ 08706 रायपुर–डोंगरगढ़–बिलासपुर मेमू स्पेशल का परिचालन 13 फरवरी से तथा गाड़ी संख्या 08709/ 08710 रायपुर-डोंगरगढ़-रायपुर मेमू स्पेशल का परिचालन 12 एवं 13 फरवरी से किया जाएगा। इन गाड़ियों का परिचालन रेल प्रशासन के आगामी निर्देश तक जारी रहेगी।

इन सभी सवारी गाड़ियों की विस्तृत समय सारणी निम्नानुसार है

 

©बिलासपुर से शैलेन्द्र बंजारे की रपट  


Back to top button