.

छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गिरौदपुरी धाम में गुरु दर्शन मेला का आयोजन | newsforum

बलोदा बाजार | सतनाम पंथ के प्रवर्तक बाबा गुरु घासीदास की जन्म और तपोभूमि गिरौदपुरी में तीन दिवसीय गुरु दर्शन मेला 18 से 20 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है। लाखों की संख्या में श्रद्धालु इस दौरान यहां मेले में जुट रहे हैं।

 

छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के अलावा देश-विदेश के दर्शनार्थियों का इस प्रमुख आस्था केंद्र में समागम होता है। गुरु रूद्र कुमार ने कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विशेष सावधानी बरतने की बात कही, आपको बताते चलें यहां इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो रहा है।

 

मेला स्थल चरणकुंड, अमृतकुंड, छाता पहाड़, जोंक नदी आदि महत्वपूर्ण जगहों पर जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छ पेयजल, दाल- भात केंद्र, शौचालय, चिकित्सा सुविधा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।


Back to top button