.

गुरुघासीदास सेवादार संघ द्वारा अजा आरक्षण का सही प्रतिशत जानने हेडकाउन्टिंग कराने के लिए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

बिलासपुर | [छत्तीसगढ़ बुलेटिन] | Guru Ghasidas Sevadar Sangh submitted a memorandum to the Collector in the name of the Chief Minister for head counting to know the exact percentage of SC reservation: प्रदेश में अनुसूचित जाति का आरक्षण 16 प्रतिशत तक बढ़ाए जाने को लेकर पिछले दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा समाज से हेड काउंटिंग कराए जाने की बात कही थी। जिसके आधार पर अनुसूचित जाति वर्ग की जनसंख्या अनुपात का पता लगाया जा सके और उनका आरक्षण तय किया जा सके।

 

 

इसी आधार पर सर्व अनुसूचित जाति महासभा की पहलकदमी व अपील पर गुरुघासीदास सेवादार संघ (GSS) द्वारा आज 3 जनवरी 2023 को उपरोक्त शीर्षअंतर्गत विषय पर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

 

गुरुघासीदास सेवादार संघ (GSS) का पूर्व से यह निष्पक्ष राय है कि अनुसूचित जाति वर्ग का आरक्षण का प्रतिशत घटने-बढ़ने का संबंध जनसंख्या आंकड़े से है। इसी आधार पर तय होता है और होना भी चाहिए, यह संविधानिक व्यवस्था है। इसके इतर घटाने -बढाने की बात सिर्फ राजनीतिक शोशेबाजी है।

 

इसलिए सिर्फ और सिर्फ जनसंख्या आंकड़ों को संकलित-प्रतिपादित किया जाए ।लेकिन किसी भी तरह के धोखेबाजी से बचने यह कार्य शासकीय- मशनरी के साथ सामाजिक संस्थाओं/प्रतिनिधियों की हिस्सेदारी-जिम्मेदारी भी शासनाधीन अधिकृत नियम से तय होना चाहिए।

 

इन्हें क्लिक कीजिए 

??

यहां पढ़ें मुख्यमंत्री के नाम सौंपा गया ज्ञापन:

 

??

आरक्षण संबंधी आवेदन

 

 

ये खबर भी पढ़ें:

10वीं पास के लिए रेलवे में सीधी भर्ती, नहीं होगी कोई परीक्षा: Railway Recruitment 2023: ITI वाले भी कर सकते हैं आवेदन, 2400 से अधिक वैकेंसी | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन

 

Weight Loss Exercise Diet: वजन घटाने का यह है सबसे आसान तरीका, नितिन गडकरी ने बताया- 45 किलो वजन कैसे किया कम | ऑनलाइन बुलेटिन डॉट इन
READ

Related Articles

Back to top button