.

जिला कुर्मी समाज की बैठक में छात्रावास के पूर्व अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व उप कोषाध्यक्ष के विरुद्ध निंदा प्रस्ताव पारित l ऑनलाइन बुलेटिन

बिलासपुर l (छत्तीसगढ़ बुलेटिन) l जिला कुर्मी समाज बिलासपुर की हुई बैठक में आज कुर्मी हॉस्टल बिलासपुर समिति के चुनाव पर स्टे ऑर्डर, फर्म्स एवं संस्था रायपुर द्वारा शिकायत पर 15 मार्च को सुनवाई होने के संबंध में विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही 16 अप्रैल को रायपुर में होने वाले कुर्मी समाज प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के संबंध में विचार विमर्श किया गया।

 

 

बैठक के अंत में विगत 3 व 4 मार्च को कुर्मी क्षत्रिय सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष रमेश कौशिक, पूर्व कोषाध्यक्ष रामपाल कश्यप व पूर्व उप कोषाध्यक्ष अरुण सिंगरौल द्वारा मनवा कुर्मी समाज बिलासपुर के जिलाध्यक्ष तानसेन चंद्रवंशी व कुर्मी समाज बिलासपुर के वरिष्ठ सदस्य पदुम पाटनवार के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए कुर्मी हॉस्टल से बाहर निकालने, मतदाता सूची मांगने पर अपमानित करने के खिलाफ सर्वसम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया गया।

 

आज की बैठक में कुर्मी समाज बिलासपुर के संयोजक व महासचिव श्याम मूरत कौशिक, रोहित कौशिक, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रभा कौशिक, एड लक्ष्मी कश्यप सहित कुर्मी समाज बिलासपुर के वरिष्ठ कार्यकरता पदुम पाटनवार, तानसेन चंद्रवंशी, जमुना पाटनावार, डा पीयूष पाटनवार, जमुना पाटनवार, डाके स्वर, बलभद्र कश्यप, अनुपम कौशिक, रमेश सिंह, लक्ष्मी कौशिक, राजीव कश्यप तिलक कश्यप, विद्या सागर पाटनवार, लक्ष्मी कश्यप, सीएस कटियार आदि उपस्थित रहे।

 

 

©बिलासपुर से अनिल बघेल की रपट


Back to top button